logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Craft union
दस्तकार संघ, शिल्पी संघ
उन कामगारों अथवा श्रमिकों का संघ जो एक ही उद्योग की किसी एक उत्पादन प्रक्रिया में कार्यरत हों।

Creches
शिशुगृह
ऐसे केन्द्र जहाँ पर काम पर जाने वाली महिलाएं अपने छोटे बच्चों को देखभाल के लिए छोड़ जाती हैं। ऐसे केन्द्र प्रायः कारखानों, खदानों तथा अन्य कार्य क्षेत्रों में स्थापित किये जाते हैं।

Crime index
अपराध सूचकांक
किसी भी क्षेत्र, समुदाय व देश में अपराध की ज्ञात घटनाओं के आधार पर निर्धारित सूचकांक। इससे किसी क्षेत्र में व्याप्त आपराधिकता का अप्रत्यक्ष बोध होता है।

Crime rate
अपराध दर
किसी भौगोलिक क्षेत्र अथवा जनसंख्या समूह के अंतर्गत दर्ज किए गए अपराधों की वह संख्या जिसे किसी जनसंख्या की इकाई की आनुपातिक संख्या द्वारा व्यक्त किया जाता है।

Criminal biology
आपराधिक जैविकी
अपराधियों की आनुवंशिक और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर उनकी अपराध प्रवृत्तियों का वैज्ञानिक अध्ययन।

Criminal gang
अपराधी दल
अपराधियों का एक ऐसा समूह जो अपराध करने के लिए संगठित होकर पूर्ण सहयोग के साथ कार्य करता है।

Criminal insanity
अपराध विक्षिप्ति
मानसिक विकृति की ऐसी अवस्था जिसमें व्यक्ति का अपने व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रहता। अतः उसके व्यवहार के लिए उसे उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता। ऐसा व्यक्ति अपराध करने के लिए अभिप्रेरित रहता है।

Criminality
अपराधिता
1. किसी भी क्षेत्र के जनसमुदाय में कानून के उल्लंघन की घटनाएं। 2. व्यक्ति अथवा समूह की कानून उल्लंघन की प्रवृत्ति।

Criminal justice
दण्ड-न्याय
अपराधियों को पकड़ने, मुकदमा चलाने, दण्ड देने आदि के कार्यों से संबद्ध समस्त प्रक्रियाएं।

Criminaloid
अपराधीकल्प
वे व्यक्ति जिनमें अपराध-वृत्तियों का आभास मिलता हो।


logo