logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Family planning
परिवार नियोजन
परिवार और समाज के साधनों के अनुसार परिवार के स्वरूप का परिसीमन तथा सदस्यों के सर्वांगीण विकास संबंधी कार्य।

Family social work
पारिवारिक समाज कार्य
वृत्तिक समाज कार्य जिसमें पूरे परिवार की सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करने तथा उनकी क्षमताओं को विकसित कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से संतोषप्रद तथा सामाजिक रूप से उपयोगी जीवनयापन करने योग्य बनाया जाए।

Family therapy
कुटुंबपरक चिकित्सा, परिवारपरक चिकित्सा
पारिवारिक चिकित्सा की वह विधि जिसके अन्तर्गत परिवार की सेवा को लक्ष्य मानकर इस प्रकार सहायता दी जाती है कि सभी सदस्य अपनी भावाओं को स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्त करें, अपेक्षाकृत अधिक अच्छे ढंग से एक-दूसरे को समझ सकें तथा अधिक प्रभावशाली ढंग से एक-दूसरे से पारस्परिक संबंध स्थापित कर समस्या समाधान में सहायक होते हुये व्यक्तित्व का विकास कर सकें।

Family wage
परिवार मजदूरी
वह मज़दूरी या वेतन जो किसी परिवार के भरण-पोषण के लिए अत्यन्त आवश्यक हो।

Family welfare
परिवार कल्याण, कुटुंब कल्याण
राजकीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा परिवारों को दी जाने वाली वे समस्त सेवाएं जिनसे पारिवारिक जीवन को सुखमय बनाने, सदस्यों को अपनी समस्याओं का निराकरण और सामाजिक समायोजन करने में सहायता मिलती है।

Father fixation
पितृ स्थिरीकरण
बच्चे की वह मानसिक स्थिति जिसमें उसका संवेगात्मक लगाव पिता के प्रति इस स्तर तक पहुंच जाता है कि वह वयस्क होने पर भी अन्य व्यक्तियों से लगाव तथा नवीन रुचि विकसित करने में अत्यंत कठिनाई अनुभव करता है।

Father rejection
पितृ अस्वीकरण
बच्चे का पिता के प्रति यह भाव कि उसका पिता उससे रुष्ट है तथा उपेक्षा का भाव रखता है। यह भाव मूलतः पिता की दण्डात्मक अनुशासन पद्धति से विकसित होता है और इसके परिणामस्वरूप ऐसे बच्चे आक्रोशी, विचलित तथा अपने उग्र संवेगों को रोक रखने में असमर्थ होते हैं और उन्हें समाज-सम्मत आचरण करने में कठिनाई होती है।

Faulty parental models
दोषपूर्ण पितृ-आदर्श
जब माता-पिता का व्यवहार अवांच्छित मूल्यों पर आधारित होता है तथा वे स्वयं संवेगात्मक रूप से अस्थिर होते हैं अथवा मानसिक रोग से ग्रस्त होते हैं तो वे बालक के लिए दोषपूर्ण व्यवहार का आदर्श प्रस्तुत करते हैं। परिणामतः या तो बालक अपराधी और समाज विरोधी व्यवहार करना सीखता है या किसी मानसिक रोग से ग्रस्त हो जाता है।

Fetishism
प्रतीकांधभक्ति, फीटिशपरायणता
व्यक्ति की वह मनोवैज्ञानिक दशा या रुचि जिसमें वह प्रेमिका के किसी अंग विशेष अथवा धारण की जाने वाली वस्तुओं को देखकर अथवा उससे मिलती-जुलती अन्य वस्तुओं की प्राप्ति की कल्पना से कामोत्तेजना एवं काम तुष्टि का बोध करता है। जैसे स्त्री के स्तन, केश, कान, रूमाल अथवा ब्लाउज, पेटीकोट आदि को छूकर या देखकर काम-तुष्टि का बोध करना।

Field work
क्षेत्रकार्य
वृत्तिक समाजकार्य की अवधारणाओं, सिद्धांतों और कुशलताओं को सामान्यतः एक सामाजिक अभिकरण के तत्वावधान में किसी प्रशिक्षक के निरीक्षण में व्यावहारिक रूप से सीखने की व्यवस्था। इसके द्वारा प्रशिक्षार्थी को समाज-कार्य व्यवहार में वृत्तिक रूप से दक्ष बनाया जाता है।


logo