logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ego support
अहम् आलंब, अहम् समर्थन
वैयक्तिक सेवा कार्य की एक प्रविधि जिसके अन्तर्गत कार्यकर्ता सेवार्थी को कोई नई जानकारी नहीं देता वरन् तदात्मीकरण, शिक्षण, निर्देशन तथा सामान्यीकरण आदि उपप्रविधियों के द्वारा सेवार्थी में साहस और उत्साह का संचार करके उसकी अहम् शक्ति को प्रबल बनाता है। इसके फलस्वरूप सेवार्थी के मानसिक तनाव तथा दोष भावना का शमन होता है और उसमें आत्मविश्वास तथा स्वस्थ रूप से कार्य करने की उचित शक्ति का विकास होता है।

Ejection
बेदखली
व्यक्ति को उसकी हैसियत या दर्जे से नीचा गिरा देना या उसे घर या संपत्ति से वंचित कर देना।

Electra complex
इलेक्ट्रा-मनोग्रंथि
फ्रायड के अनुसार लड़की की अपने पिता के प्रति अतिशय काम भावना और काम-संबंध रखने की दमित इच्छा और साथ ही माता के प्रति शत्रुता की भावना।

Emotion
संवेग
व्यक्ति के शरीर और मन की वह जटिल अवस्था जब किसी अवसर या घटना के समय शारीरिक व मानसिक परिवर्तन उसके व्यवहार में प्रत्यक्ष दिखाई दें शारीरिक स्तर पर नाड़ी की गति, श्वास की गति, ग्रंथिस्राव इत्यादि तथा मानसिक स्तर पर उत्साह, विषाद, परेशानी अथवा तीव्र भावना का प्रदर्शन ष साधारणतः संवेग को परिभाषित करना कठिन है। इसे व्यवहार के रूप में ही समझा जा सकता है।

Emotional conflict
संवेगात्मक द्वंद्व
व्यक्ति की वह मनः स्थिति जिसमें एक ही समय में एक ही प्रकार के कार्यों एवं उद्देश्यों की प्राप्ति में विपरीत प्रकार के संवेग सक्रिय होते है और जिनके कारण व्यक्ति मानसिक संतुलन और समायोजन की क्षमता खो देता है।

Emotional instability
संवेगात्मक स्थिरता
सामान्य तनावों के प्रति भी अपरिपक्व प्रतिक्रिया करना जिसके लक्षण हैं उत्तेज्यता और प्रभावहीनता।

Emotional re-education
संवेगात्मक पुनर्शिक्षण
व्यक्ति के अचेतन मन की दमित इच्छाओं तथा द्वन्द्वात्मक भावनाओं का निराकरण करके उसके स्थान पर नई भावना, नया दृष्टिकोण और नई मनोवृत्ति को इस रूप में स्थापित करना कि वह अपनी समस्याओं का समाधान कर सके और व्यवहार को चेतना के स्तर पर क्रियाशील बना सके।

Empathy
तदनुभति
(1) किसी कलाकृति या प्राकृतिक पदार्थ में अपने अनुभवों, विचारों और भावों आदि का काल्पनिक या मानसिक प्रक्षेपण। (2) किसी दूसरे व्यक्ति की अनुभूतियों, दुखों या स्थिति को बिना बताए ही समझना।

Employee
कर्मचारी, नियोजित
किसी कार्य के लिए नियुक्त व्यक्ति जिसे वेतन या मजदूरी दी जाती है। इस अर्थ में अपना काम कमीशन या रायत्टी पर करने वाला व्यक्ति कर्मचारी नहीं होता।

Employee evaluation
कर्मचारी मूल्यांकन
कार्य विशेष के संदर्भ में कर्मचारी की दक्षता और योग्यता का पता लगाना। इसके अन्तर्गत उत्पादकता, ईमानदारी, निर्भरता और सहयोग जैसी कार्य-संबंधी व्यक्तिगत विशेषताओं का मूल्यांकन किया जाता है।


logo