logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Differential shift
अधिवितन पारी, विभेदक पारी
वह कार्य-समय जिसके लिए नियत दिवस-पारी के वेतन के अतिरिक्त कुछ पारिश्रमिक मुआवजे के रूप में मिलता है या उस कार्य समय में कम घंटों के लिए भी पूरा वेतन मिलता है।

Differentiation
विभेदीकरण, विभेदन
सामान्य संरचना अथवा संक्रियाओं का विशिष्ट संरचना या क्रियाओं में परिवर्तित हो जाना। जैसे प्रारम्भ में दो आवाजों के प्रति एक ही जैसी अनुक्रिया का होना जो आगे चल कर अलग-अलग प्रकार से होने लगती है।

Dipsomania
मद्योन्माद
आमतौर से लंबी अवधि के बाद मद्यपान की बार-बार होने वाली उत्कट एवं अदम्य लालसा जिसे किसी आधारभूत मनोविकृति का लक्षण समझा जाता है।

Dipsomaniac
मद्योन्मादी
शराब आदि के लिए प्रबल तथा अनियंत्रणीय इच्छा रखने वाला, विशेषकर, मद्य आदि के सेवन से प्रायः नशे में चुर रहने वाला व्यक्ति।

Directive therapy
निदेशात्मक चिकित्सा
एक प्रकार की मनश्चिकित्सा जिसमें चिकित्सक के सक्रिय सहयोग से व्यक्ति अपने आभ्यांतरिक द्वंद्वों को प्रकट करता है, मनश्चिकित्सक प्रकट होने वाली गूढ़ बातों की व्याख्या करता है तथा व्यक्ति को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करके उसके व्यक्तित्व में प्रभावशील परिवर्तन लाता है।

Direct relief
प्रत्यक्ष सहायता
सामथर्यहीन अथवा प्राकृतिक संकट से पीड़ित लोगों को सरकारी या गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली वस्तुपरक सहायता, जैसे रोटी, कपड़ा, निवासस्थान आदि।

Disability
अशक्तता, अपंगता
किसी अंग या ग्रंथि के दोषयुक्त हो जाने के कारण शारीरिक अक्षमता या अपंगता की स्थिति उत्पन्न हो जाना।

Disability benefit (=disablement benefit)
अशक्तता हितलाभ, अपंगता हितलाभ
औद्योगिक अधिनियमों के अंतर्गत मजदूर यदि कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना में घायल हो जाए या उसे कोई उद्योगजन्य रोग लग जाए तो उस स्थिति में उसे प्रबंधक अथवा अन्य अभिकरण द्वारा दिया दिया जाने वाला मुआवजा।

Disability insurance
अशक्तता बीमा, अपंगता बीमा
व्यक्ति के किसी अंग के बेकार हो जाने या शारीरिक रूप से पूर्ण अपंगता की स्थिति में संबंधित जीवन-बीमा।

Disabiling injury
अशक्तकारी क्षति, अशक्तकारी चोट, अपंगकारी क्षति
कार्यरत कर्मचारी को लगने वाली वह चोट जिसके कारण वह पूरे समय तक कार्य करने में असमर्थ हो जाता है और उसे आमदनी या मजदूरी की क्षति होती है।


logo