logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Destitute
अकिंचन, निराश्रित
परित्यक्त अथवा आश्रयहीन व्यक्ति।

Detention
हिरासत
अपराध करने के लिए अथवा अपराध के संदेह में किसी व्यक्ति को रोक रखना।

Detention home
निरोध गृह
गंभीर अपराध करने वाले, घर से निकाल दिए गये अथवा घर छोड़कर भागे हुए बालकों को न्यायिक कार्यवाही समाप्त होने तक रोक कर रखने की जगह।

Deviant behaviour
विसामान्य व्यवहार
सामान्य व्यवहार से अलग कोई अत्यधिक विचलित व्यवहार जो प्रायः विकृतिमूलक हो और अपसामान्य व्यवहार की श्रेणी में आता हो।

Deviant sexual behaviour
विसामान्य काम-व्यवहार
काम-वासना की संतुष्टि के लिए सामान्य व्यवहार से अलग तथा अत्यन्त विचलित या विकृत आचरण जिसका समाज में तीव्र विरोध होता है।

Diagnosis
निदान
विभिन्न लक्षणों तथा उत्पत्ति के कारणों के अध्ययन द्वारा किसी बीमारी, विकार अथवा अपसामान्यता को पहचानना ताकि उसका उपचार किया जा सके।

Diagnostic evaluation
नैदानिक मूल्यांकन
सेवार्थी सम्बन्धी गत्यात्मक निदान का तदर्थ निर्धारण, जिस पर उपचार योजना आधारित होती है। इसके आधार पर निदान का वर्गीकरण भी किया जा सकता है।

Diagnostic process
नैदानिक प्रक्रम
सेवार्थी की समस्याओं, उसके व्यक्तित्व एवं सामाजिक परिवेश के विश्लेषण एवं संश्लेषण की प्रक्रिया। इस प्रक्रिया के आधार पर सेवार्थी की समस्या, उसके कारणों, सेवार्थी की क्षमताओं तथा उपचार की योजनाओं का निरूपण किया जाता है। वैयक्तिक सेवा कार्य में यह प्रक्रिया प्रथम साक्षात्कार से ही आरम्भ हो जाती है और कई साक्षात्मकार के पश्चात् इसे अन्तिम रूप दिया जाता है।

Didactic group theraphy
प्रबोध समूह चिकित्सा
मनश्चिकित्सा की एक विधि जिसके अन्तर्गत एक से अधिक मानसिक रोगियों को समूह अथवा कक्षा में रख कर मनश्चिकित्सक अथवा मनौवैज्ञानिक द्वारा ऐसे औपचारिक उद्बोधन दिए जाते हैं जिससे रोगी अपनी दमित इच्छाओं को अभिव्यक्त करता है तथा धीरे-धीरे वास्तविकता के समीप पहुँचता है।

Differential diagnosis
विभेदक निदान, भेददर्शी निदान
प्रमुख संलक्षणों अथवा अभिव्यक्तियों या किसी प्रकार के रोग या विकार को विशेष प्रकार से प्रकट करने वाले तथा दूसरे को प्रकट न करने वाले परीक्षण के आंकड़ों की सहायता से सजातीय रोगों या विकृतियों के अन्तर को जाननें की एक विधि।


logo