logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Samaj Karya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Crippled
अपंग, विकलांग
वह व्यक्ति जिसके शरीर का कोई अंग न हो, बेकार हो गया हो या वह अपने किसी अंग का उपयोग कर सकने में असमर्थ हो।

Crisis
संकट, संक्रान्ति
किसी स्थिति अथवा घटनाओं से प्रत्याशित क्रम में उत्पन्न होने वाले अवरोध अथवा आदतों और प्रथाओं के क्रम में उत्पन्न होने वाली बाधायें जिनके प्रति व्यक्ति अथवा समूह को सतर्क रहना पड़ता है ताकि वे अधिक उपयुक्त आदत डाल सकें अथवा अच्छी प्रथा स्थापित कर सकें।

Crisis intervention
संकट हस्तक्षेप
वह प्रक्रिया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता या चिकित्सक किसी परिवार अथवा समूह की घोर संकटपूर्ण स्थितियों में संकट के प्रभाव का उन्मूलन करता है तथा सहायता के लिए उन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साधनों का विकास एवं उपयोग करता है जो उसके लिए आवश्यक होते हैं।

Culturalism
संस्कृतिवाद
मनुष्य की सामाजिक प्रकृति पर बल देने और सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्ति को ढालने वाला सिद्धान्त।

Custodial care
अभिरक्षण
अपराधी, विकलांग या निराश्रित व्यक्ति को सुरक्षा की दृष्टि से संस्था में रखने की व्यवस्था।

Cyclothyme
चक्रविक्षिप्त
एक विशेष प्रकार की मानसिक स्थिति जिसमें व्यक्ति सुख एवं दुख के भावों को बारी-बारी से अनुभव करता है। एक बार अत्यन्त दुखी तथा विषादग्रस्त हो जाने और फिर बिल्कुल प्रसन्न और अति सक्रिय हो जाने के भावों का कारण बाहरी न होकर उसके मन के अंदर ही होता है। इन दोनों स्थितियों के अतिरिक्त बीच-बीच में वह सामान्य भावों का भी अनुभव करता है।

Cyclothymic personality
चक्रविक्षिप्त व्यक्तित्व
बहिर्मुखी प्रवृत्तियों से युक्त व्यक्ति जो पर्याप्त बाह्य कारकों के बिना ही कभी प्रफुल्ल और कभी खिन्न, कभी सक्रिय और कमी निष्क्रिय तथा कभी उत्तेजित और कभी अवसादग्रस्त रहता है।

Daily labour (=daily worker)
दैनिक श्रमिक
वह मजदूर जिसे प्रतिदिन की मजदूरी की दर से भुगतान होता है और जिसका मालिक के साथ लम्बे समय तक काम पर लगे रहने का समझौता नहीं होता। ऐसे मजदूर को बिना पूर्व सूचना के किसी समय कार्य से हटाया जा सकता।

Dangerous occupation
खतरनाक व्यवसाय
ऐसा व्यवसाय जिसमें कार्य करने से औद्योगिक दुर्घटना अथवा उद्योगजन्य रोग हो सकता है।

Day-care
दिवस-देखभाल
कार्य अथवा किसी अन्य असमर्थतावश माता-पिता की अनुपस्थिति में दिन के समय किसी सामाजिक अभिकरण द्वारा बच्चों के पालन पोषण की व्यवस्था।


logo