logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Door
1. द्वार 2. कपाट 1. किसी भवन का प्रवेश मार्ग। 2. किसी भित्ति अथवा मंजूषा में अन्दर आने जाने अथवा कुछ रखने निकालने के लिए बनाए गए खुले स्थान के लिये सामान्यतः एक ठोस रोध या रोधिका जिसमें कब्जे, संपर्क, नति या वलय आदि लगे होते हैं।

Dormer
छत वातायन ढालू छत में लगी ऊर्ध्वाधर, खिड़की या खुला स्थान।

Dormer check
छत वातायन पृष्ठ छत वातायन का ऊर्ध्वाधर पृष्ठ।

Double flemish bond
दोहरी फ्लेमिश चाल इसमें दीवार के प्रत्येक रद्दे की बाह्य व आन्तरिक फलकों की ईंटों को फ्लेमिश चाल में लगाया जाता है।

Double layer
दोहरी परत मृत्तिका कण के पृष्ठ के पास दो विपरीत आयनों की परतों में विन्यास।

Dowel
गुज्झी 1. पास पास के पत्थरों की पार्श्व संधियों या संस्तर के मसाले में निविष्ट धातु या पत्थर का छोटा टुकड़ा। 2. इस्पात की पिन जो कंक्रीट संरचना अवयवों तक फैली रहती है और उसको जकड़े रखती है और अपरूपण बल का अंतरण करती है। उदाहरणार्थ कुट्टिम फर्श के पत्थरों में जोड़।

Drawing board
आरेखन पट्ट/ड्राइंग बोर्ड लगभग एक इंच (24.4 मि. मी.) भली प्रकार संसाधित नर्म लकड़ी की पट्टियों को जोड़ कर तैयार किया गया एक आयताकार तख्ता जिसके पीछे उसे संवलित होने से बचने के लिये दो आड़ी काष्ठ पटरियाँ पेचों से कसी हों और जिसके बाँई ओर बिल्कुल एबोनाइट का बना एक कार्यकारी कोर हो जिस पर T-स्क्वेयर ऊपर नीचे खिसक सके।

Drawing room
बैठक घर के अग्र भाग में स्थित अन्य सभी कमरों से सम्बद्ध 4.2 मी. X 4.8 मी. मानक आमाप का अथवा जब खाने की मेज की व्यवस्था भी उसी में हो तो सामान्यतः 5.2 मी. X 4.8 मी. आमाप का एक ऐसा कमरा जिसमें मौजेक फर्श व दीवारों पर डिस्टैमर, कलरवाश अथवा प्लास्टिक पेन्ट आदि किया गया हो। इसका उपयोग मनोरंजन, पढ़ाई लिखाई, मेहमानों के स्वागत और त्योहारों अथवा किसी समारोह आदि में लोगों के मिलने बैठने के लिये किया जाता है।

Drift
1. प्रक्षेप 2. ड्रिफ्ट 3. गुल्ली 1. गोलाश्म मृत्तिका, रेत और बजरी आदि से निर्मित पृथ्वी की पृष्ठीय पपड़ी (भूनिज्ञान) 2.किसी जलराशि के संचलन की गति (द्रवचालिकी) 3. रिवेटने से पूर्व पिछद्रों को संरेखित करने के लिये उनके अन्दर डाले जाने वाला इस्पात का एक शुंडाकार दण्ड। इसका उपयोग जोड़ने से पूर्व ताम्र नली के सिरे को चौड़ा करने के लिये भी किया जाता है।

Dry bulb temperature
शुष्क बल्ब तापक्रम इस प्रकार रखे हुए तापमापी से नापा गया वायु का तापकम जिससे विकिरण के कारण होने वाली त्रुटियाँ न हों।


logo