logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Civil Engineering Paribhasha Kosha (English-Hindi)

Curb
कर्ब कूप नीव में सबसे नीचे वाले भाग को कर्ब कहते हैं। इसमें नीचे धार होती है जिससे कूप में धँसने में सरलता होती है। यह प्रायः लकड़ी, स्टील या कक्रीट के बने होते हैं।

Current
धारा सामान्य शब्दों में `तरल का संचलन`।

Curve resistance
वक्र-प्रतिरोध (रेल) यान के वक्र के स्पर्श रेखीय दिशा में चलने का प्रयास, पहियों की फिसलन, अपर्याप्त अथवा अत्यधिक बाह्योत्थान की व्यवस्था होने पर क्रमशः आन्तरिक अथवा बाह्य रेल पर दाब में वृद्धि तथा अपर्याप्त रेल पथ अनुरक्षण इत्यादि के कारण उत्पन्न प्रतिरोध।

Damp proof course
आर्द्रतारोधी स्तर एक अप्रवेश्य स्तर जो जल के संचलन को रोकता है।

Date of completion
पूर्ण होने की तिथि 1. ठोके में निर्दिष्ट कार्य के पूर्ण होने की तिथि। 2. वास्तविक तिथि जिस पर कार्य समाप्त हुआ है जिसमें इस बात का विचार नहीं किया जाता कि भुगतान के उद्देश्य से अंतिम मापन बाद की तिथि में लिये गए हैं।

Dead load
अचल भार भवन निर्माण में प्रयोग हुई सामग्रियों के भारों का योग अचल भार कहलाता है। यह भार स्थाई होता है और विभिन्न प्रयोजनों के भवन के लिये भिन्न-भिन्न होता है।

Dead water
धीर जल ऐसा जल जो सार्थक वेग से प्रवाहित न हो।

Decibel
डेसीबल ध्वनि स्तर मापी पर तोलक यंत्र से नापे गए ध्वनि स्तर।

Deflocculation
अनूर्पान ऊर्णन का विपरीत। पृथक-पृथक कणों में मृत्तिका के मृदा समुच्चयन का अपचयन, पृथक्करण या टूटना।

Degree of aeration or air space ratio
वातन कोटि या वायु अवकाश अनुपात वायु के आयतन और रिक्त आयतन के बीच अनुपात।


logo