logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Green politics
हरित राजनीति योजना निर्माण एवं राजनैतिक विचारधारा में बढ़ी हुई पर्यावरणीय जागरूकता का प्रवेश।

Green revolution
हरित क्रांति वैज्ञानिक रूप से उन्‍नत अथवा चुनी हुई किस्मों (चावल, गेहूं और मक्‍का), जो उवर्रक, पीड़कनाशक तथा सिंचाई के उत्‍तम साधनों के प्रयोग से अधिक उपज देते हैं, को विस्तृत क्षेत्र में उगाना।

Greening
हरितकरण व्यावसायिक एवं औद्‍योगिक क्रियाकलापों में पर्यावरणीय (टिकाऊ विकास) संधारणीय नीतियों का समावेश एवं क्रियान्वयन।

Grey water
धूसर जल रसोईघर और स्‍नानागार से बहने वाला अपशिष्‍ट जल जिसमें मानव - मल नहीं होता। ऐसे जल को अनेक प्रयोजनों के लिए पुन:प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।

Grit chamber
ग्रिट कोष्‍ठ एक छोठा निरोधक कोष्‍ठ या मलजल का बड़ा रूप जिससे द्रव का वेग कम हो जाता है और विभेदी अवसादन क्रिया द्‍वारा खनिज और कार्बनिक ठोस पदार्थ अलग - अलग हो जाते हैं।

Grit channel
ग्रिट वाहिका एक संकरी लंबी हौद जो वाहित मल से ग्रिट को निकाल देती है।

Gross primary productivity (gpp)
सकल प्राथमिक उत्पादकता (जी.पी.पी.) उत्पादक जीवों द्‍वारा प्रकाशसंश्‍लेषण से विकिरण ऊर्जा को स्थिर करने की दर; कुल प्राथमिक उत्पादकता और स्वपोषियों द्‍वारा श्‍वसन का योग (जी.पी.पी. = एन. पी. पी. +आर.)।

Ground frost
धरातलीय तुषार वह तुषार जो उस समय पड़ता है जब घास पर थर्मामीटर का पाठ्‍यांक 30.5ºF (0.9ºC ) या इससे भी कम हो जाता है। हल्का तुषार पौध ऊतकों को प्रभावित नहीं करता, परन्तु जब तापमान 30.5ºF से कम हो जाता है, तब कुछ पौंधों पर उसका प्रभाव विशिष्‍ट होता है।

Ground water
भौम - जल भू - सतह के नीचे संतृप्‍त क्षेत्र में पाया जाने वाला जल जो चट्‍टानों और मृदा के रंध्रों में भरा होता है। इसकी ऊपरी सतह को भौमजल स्तर कहते हैं।

Growth curve
वृद्‍धि चक्र वृद्धि का 'एस' आकार का नमूना जिसमें समष्‍टि का आकार उस विशिष्‍ट पर्यावास के लिए धारिता क्षमता के स्तर पर बना रहता है।


logo