logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Guild (ecological)
संघ (पारिस्थितिक) किसी समुदाय की वे जातियां जिनकी आवश्यकताएं एवं अशन प्रवृत्तियां समान होती हैं।

Gulf stream
गल्फ स्ट्रीम एक महासागरीय गर्म धारा जो मेक्सिको की खाड़ी से संयुक्‍त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट के साथ - साथ बहती हुई तथा न्यूफाउंडलेंड के दक्षिणी - पूर्वी तट को स्पर्श करती हुई, स्केंडीवेनिया तक पहुंचती है।

Gully
अवनालिका विशेष रूप से किसी पहाड़ी पार्श्‍व पर जल - घर्षित एक लंबा संकीर्ण प्रणाल, जो खड्‍ड की अपेक्षा छोटा तथा नदी - घाटी के मुकाबले और भी अधिक छोटा होता है। मृदा - अपरदन के समय बने प्रणाल के लिए भी यह शब्द प्रयुक्‍त होता है।

Gully control
अवनालिका नियंत्रण अवनालिका के अपरदन की यांत्रिक अथवा वानस्पतिक प्रविधियों द्‍वारा रोकथाम।

Gully erosion
अवनालिका अपरदन वर्षा जल के तेज बहाव से सतही मृदा का अपरदन से धाराओं के रूप में बह जाना।

Guttation
बिंदुस्राव पौधे के स्वस्थ भागों से, विशेषकर पत्‍तियों में शिराओं के सिरों से जल का द्रव रूप में निकलना।

Gypsum
जिप्सम जलयोजित कैल्शियम सल्फेट जिसका उपयोग क्षारीय मृदा के सुधार में किया जाता है।

Gyre
वृत्‍ताकार गति, गॉयर एक संवृत परिसंचरण - तंत्र जो प्रमुख महासागरीय बेसिनों में 20º से 30º उत्‍तरी तथा 20º दक्षिणी से 30º दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पाया जाता है।

Habitability
निवासस्यता किसी व्यष्‍टि या समूह की उसके भौतिक, सामाजिक और पर्यावरण के साथ अंत:क्रिया की वह स्थिति जिससे उसके कार्य करने और रहने की दशा निर्धारित होती है।

Habitat
पर्यावास वह क्षेत्र जिसमें किसी विशिष्‍ट प्राणी अथवा पौधे की पर्यावरणी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।


logo