असमानता संपरीक्षा / समिका संपरीक्षा
किसी नीति, कार्यक्रम या परियोजना से संबंधित असमानताओं अथवा स्थान क्षेत्र विशेष में विद्यमान समानताओं की समीक्षा जिसमें उनके समाधान के विषय में सिफारिशें भी दी जाती हैं।
Infection frequency
संक्रमण आवृत्ति
एक निश्चित अवधि में संक्रमण का बार - बार प्रकट होना।
Infectious waste
संक्रामक अपशिष्ट
चिकित्सीय अथवा ऐसा अपशिष्ट जिससे जीवों में संक्रमण का खतरा हो।
Infestation
ग्रसन
पीड़क द्वारा किसी पोषक जीव अथवा पादप को क्षति पहुंचाने की प्रक्रिया।
Infiltration
अंत : स्यंदन
वह प्रक्रिया जिसमें जल मृदा - पृष्ठ से होकर नीचे की ओर प्रवेश करता है।
Influent
अंत : प्रवाही, प्रभावक
1. जलाशय या उपचार संयंत्र में प्रविष्ट होने वाला जल, अपशिष्ट तथा अन्य द्रव।
2. वह जीव जिसका महत्वपूर्ण संबंध जैविक संतुलन एवं अंत : क्रिया को प्रभावित करता है।
Information management
सूचना प्रबंध
वांछित सूचनाएं एकत्र व संचित करना और उसका विश्लेषण एवं प्रेषण।
Infrared radiation
अवरक्त विकिरण
दृश्य प्रकाश की तुलना में बड़ी तरंग दैर्ध्य का वैद्युत चुंबकीय विकिरण।
Inheritance
वंशागति
जनकों या माता - पिता से संतानों में गुण - लक्षणों का अभिगमन।
Inhibition (successional)
संदमन (अनुक्रमी)
प्रारंभिक अनुक्रमी जाति की उत्तरवर्ती जातियों के आक्रमण का प्रतिरोध करने की प्रवृत्ति।