समुद्री जलवायु
द्वीपों और महाद्वीपीय समुद्रतट के निकट पाई जाने वाली जलवायु जिसमें दैनिक एवं ऋतु संबंधी तापान्तर सामान्यतया कम होते हैं, आकाश पर बादल छाए रहते हैं तथा प्राय: वर्षा होती है।
Maritime vegetation
समुद्रतटीय वनस्पति
ऐसे पौधे जो पानी में डूबे भी रहते हैं और मुक्त रूप से तैरते भी रहते है ; उभयचर आवास में भी पाए जाते हैं और कभी - कभी जलमग्न भी हो जाते हैं।
Marsh
कच्छ
नमी तथा प्राय: कीचड़ से भरा हुआ जलाप्लावित भू - क्षेत्र, जिसमें घास, जलबेंत या अन्य शाकीय पौधों की भरमार होती है।
Mass spectrometer
द्रव्यमान स्पेक्ट्रममापी
वह उपकरण जो द्रव्यमान के अनुसार आयनित परमाणुओं या अणुओं को अलग - अलग कर देता है और द्रव्यमान के फलन के रूप में सापेक्ष तीव्रता का संकेत देते हुए स्पेक्ट्रम उत्पन्न करता है।
Mature soil
परिपक्व मृदा
अपक्षयण तथा जैवप्रक्रमों के अंतर्गत विकसित हुई मिट्टी जो अंतत: वातावरण के अनुकूल एवं पौधों के उगने के लिए पूर्णरूप से उपयुक्त होती है।
Maximum acceptable toxicant concetration (matc)
अधिकतम स्वीकार्य आविषी सांद्रता
वायु अथवा जल में किसी प्रदूषक की वह उच्चतम सांद्रता जिसका किसी पौधे या प्राणी के जनन, वृद्धि, आचरण, आदि पर कोई प्रभाव नही पड़ता।
Maximum allowable concentration (mac)
किसी वायु - प्रदूषक (गैस, वाष्प, धूल, इत्यादि) की वह अधिकतम अनुमेय सांद्रता जिसे मनुष्य किसी ऐसे बंद स्थान में जिसमें वह प्रदूषक मौजूद है, प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए सहन कर सकता है इसे (cm3 / m3 वायु / प्रतिदिन से अभिव्यक्त किया जाता है )।
Maxium available water
अधिकतम उपलब्ध जल
क्षेत्र क्षमता और स्थायी म्लनिबिंदु के बीच निर्मुक्त जल की वह मात्रा जो पादप जड़ों द्वारा आसानी से अवशोषित की जा सकती है।
Maximum emmission concentration (mec)
अधिकतम उत्सर्जन सांद्रता
वायुमंडल में वायुप्रदूषणों के उत्सर्जन की अधिकतम सांद्रता।
Maximum flow line
अधिकतम प्रवाह रेखा
जल सतह की वह रेखा जो अधिकतम सामान्य प्रवाह से उत्पन्न किसी जल प्रवाहिका के किसी भी भाग पर देखी जा सकती है।