logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Land evaluation
भूमि मूल्यांकन विशिष्‍ट उपयोगों के लिए भूमि की उपयुक्‍तता का निर्धारण।

Land fill site
भू - भरण स्थल स्वच्छता भू - भरण तकनीक द्‍वारा ठोस अपशिष्‍ट निपटान स्थल।

Land information system
भूमि सूचना प्रणाली विशिष्‍ट उपयोग के लिए भूमि की उपयुक्‍ता की जानकारी हेतु उसके गुणों से संबद्‍ध सूचनाओं का एकत्रीकरण।

Land reclamation
भूमि उद्‍धार विभिन्‍न विधियों द्‍वारा प्रयोग में न आ सकने वाली भूमि को अधिक व्यापक रूप में प्रयोग किए जाने योग्य बनाना।

Land rehabilitation
भूमि पुनर्वासन वह कार्यक्रम जो क्षतिग्रस्त अथवा ऊसर भूमि के सुधार के लिए किया जाता है ताकि वह भूमि मनुष्य के प्रयोग के लिए पुन :उपयोगी हो जाए।

Land use
भूमि उपयोग कम - से - कम खर्च करके अधिक से अधिक लाभ प्राप्‍त करने के लिए भूमि का समुचित प्रबंधन करना।

Land use change
भू - उपयोग परिवर्तन भूमि के उपयोग में मुख्य रूप से विभिन्‍न प्रकार के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक कारकों के कारण होने वाले परिवर्तन।

Land use planning
भूमि उपयोग नियोजन वह प्रक्रिया जिसके द्‍वारा किसी भी क्षेत्र में प्रत्येक भूखंड के वर्तमान और भविष्य में सर्वोत्‍तम उपयोग को निश्‍चित किया जाता है।

Land use system
भूमि उपयोग प्रणाली भू - क्षेत्र विशेष हेतु निर्दिष्‍ट भूमि उपयोग प्रणाली।

Landscape
भूदृश्य भू - सतह का वह भाग जिसका निर्धारण वहां के ढलान, जलवायु, भौमिकीय जलीय दशाओं, और जीवों की विविध क्रियाओं के फलस्वरूप होता है।


logo