logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Merism
अवयव - आवृत्‍ति 1. समजात भागों की बारंबारता। 2. कोशिका समुच्‍चय कोशिकाओं आद्‍य समूहन।

Mesarch succession
मध्यारंभी अनुक्रमण ऐसा मध्यवर्ती अनुक्रमण जिसमें नमी की पर्याप्‍त मात्रा हो।

Mesic
आर्द्र ऐसा नमीयुक्‍त पर्यावरण जो जलीय पर्यावरण से अधिक शुष्क होता है लेकिन कभी - कभी अवमज्‍जित अवस्था का भी सूचक है।

Mesoclimate
स्थानीय जलवायु ऐसा स्थानीय जलवायवी प्रभाव जो कई किलोमीटर क्षेत्र में फैला हो तथा सौ या दो सौ मीटर ऊंचाई तक हो।

Mesohaline water
मितलवणी पानी 5 से 18 भाग प्रति हजार लवणता वाला खारा पानी।

Mesomorphous
मध्यरूपी ऐसे पौधे जो शुष्ककारी प्रभावों से विशेष तौर पर रक्षित नहीं होते।

Mesopelagic
मध्यवेलापवर्ती वे जीव जो अधिवेलापवर्ती क्षेत्र से नीचे गभीर वेलापवर्ती क्षेत्र के प्रारंभ तक (लगभग 100 मीटर गहराई तक) अल्प प्रकाश की स्थितियों में रहते हैं।

Mesophanerophyte
मध्य व्यक्‍तोद्‍भिद्‍ रौंकियर के जीव - रूप वर्गीकरण के अंतर्गत पौधों का एक ऐसा समूह जिसमें 8 से 30 मीटर लंबे वृक्ष, काष्‍ठीय लताएं और अधिपादप आते हैं।

Mesophile
मध्य तापरागी ऐसे जीवाणु जो 20ºC से 45ºC से ताप के बीच रहते हैं। ये तापरागी तथा शीतरागी जीवाणु से भिन्‍न हैं।

Mesophilic digestion
मध्यतापरागीय पाचन लगभग 30º से 35ºC तापक्रम पर अवायवी आपंक का अपघटन।


logo