logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mulch planting
पलवार रोपण अनाज के ठूंठ वाले पलवार में फसल का रोपण।

Mulch tillage
पलवार जुताई मृदा पर की गई ऐसी कार्रवाई जिससे पादप - अवरोध जमीन की सतह पर ही रह जाए।

Mull
मल ऐसी मृदा जिसमें अंशत: अपघटित जैविक पदार्थो और खनिज कणों का अच्छा मिश्रण हो तथा जिसमें पर्याप्‍त संख्या में केंचुए विद्‍यमान हों।

Multiparasitism
बहुपरजीविता किसी एक परपोषी पर एक साथ एक से अधिक प्राथमिक परजीवियों को आक्रमण की स्थिति।

Multiparous
बहुप्रजक 1. एक साथ अनेक संतितयों को जन्म देने वाला। 2. एक से अधिक संतति से अनेक संतानों की प्राप्‍ति।

Multiple annual ring
बहुवार्षिक वलय वृक्षों का वह वार्षिक वलय जिसमें दो या अधिक कूट वार्षिक वलय हो।

Multiple chamber incinerator
बहुकोष्‍ठीय भस्मक दो अवस्थाओं वाला ऐसा भस्मक जिसमें पूर्वतापन तथा दहन के लिए एक प्राथमिक कोष्‍ठ हो, गैसों के दहन तथा प्रसार के लिए एक द्‍वितीय कोष्‍ठ हो, उड़ंत राख (फ्लाई ऐश) को तल पर जमा करने के लिए एक अलग कोष्‍ठ हो और एक ऐसी चिमनी हो जहां से गैसों का वायुमंडल में विसर्जन हो।

Multiple cropping
बहुसस्यन किसी भूमि पर एक के बाद एक, दो या अधिक फसलें उगाना।

Multiple cross
बहुप्रसंकर एक से अधिक अंत: प्रजनित वंशों का संयोग।

Multiple flue stack
बहु धूमवाहिका चिति ऐसी चिमनी जिसमें एक से अधिक धूम नलिकाएं हों।


logo