logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mutation
उत्परिवर्तन जीव में आकस्मिक वंशागत परिवर्तन।

Mutual antagonism
अन्योन्य विरोध दो जातियों की पारस्परिक नकारात्मकता। यह या तो अंतरजातीय प्रतियोगिता के कारण होता है अथवा अन्योन्य परभक्षण के कारण।

Mutual interference
पारस्परिक अंतर्क्षेप परभक्षियों के मध्य ऐसा अंतर्क्षेप जिससे प्रत्येक परभक्षी के उपभोग दर में कमी हो जाती है। यह कमी परभक्षियों की संख्या में वृद्‍धि के साथ - साथ बढ़ती जाती है।

Mutualism
सहोपकारिता परस्पर लाभ के साथ विभिन्‍न प्रजातियों के जीवों का साथ - साथ रहना। जैसे दीमक तथा उसके शरीर के अंदर रहने वाली कशाभी प्रोटोजोआ।

Mutualistic symbiosis mycorrhiza association
कवकमूल साहचर्य पौधे की जड़ों और कवक के बीच सहोपकारिक तथा घनिष्‍ठ साहचर्य।

Mycotrophy
कवक सहपोषिता कुछ संवहनी या ब्रायोफाइट पादपों तथा कवकों के बीच पोषक संबंध।

Mylophilae
माइलोफिली द्‍विपंखी गण (डिप्टेरा) द्वारा परागित पौधे।

Myrmecodomatia
पिपीलिका गृह पौधे पर ऐसी संरचना जिसमें चींटियां या दीमक का आश्रय होता है।

Myrmecolous
पिपीलिकावासी ऐसा जीव जो चीटियों या दीमकों के दीर्घाओं में रहता है।

Myrmecophilous
पिपीलिकारागी ऐसे पौधे जो अपने ऊपर रहने वाली चींटियों के लिए विशिष्‍ट आवास अथवा भोजन प्रदान करते हैं।


logo