अन्योन्य विरोध
दो जातियों की पारस्परिक नकारात्मकता। यह या तो अंतरजातीय प्रतियोगिता के कारण होता है अथवा अन्योन्य परभक्षण के कारण।
Mutual interference
पारस्परिक अंतर्क्षेप
परभक्षियों के मध्य ऐसा अंतर्क्षेप जिससे प्रत्येक परभक्षी के उपभोग दर में कमी हो जाती है। यह कमी परभक्षियों की संख्या में वृद्धि के साथ - साथ बढ़ती जाती है।
Mutualism
सहोपकारिता
परस्पर लाभ के साथ विभिन्न प्रजातियों के जीवों का साथ - साथ रहना। जैसे दीमक तथा उसके शरीर के अंदर रहने वाली कशाभी प्रोटोजोआ।
Mutualistic symbiosis mycorrhiza association
कवकमूल साहचर्य
पौधे की जड़ों और कवक के बीच सहोपकारिक तथा घनिष्ठ साहचर्य।
Mycotrophy
कवक सहपोषिता
कुछ संवहनी या ब्रायोफाइट पादपों तथा कवकों के बीच पोषक संबंध।
Mylophilae
माइलोफिली
द्विपंखी गण (डिप्टेरा) द्वारा परागित पौधे।
Myrmecodomatia
पिपीलिका गृह
पौधे पर ऐसी संरचना जिसमें चींटियां या दीमक का आश्रय होता है।
Myrmecolous
पिपीलिकावासी
ऐसा जीव जो चीटियों या दीमकों के दीर्घाओं में रहता है।
Myrmecophilous
पिपीलिकारागी
ऐसे पौधे जो अपने ऊपर रहने वाली चींटियों के लिए विशिष्ट आवास अथवा भोजन प्रदान करते हैं।