logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Multiple gene inheritance
बहुजीनी वंशागति एक से अधिक जीनों के योज्य प्रभावों से विशेषकों का जनकों से संतति में पहुंचना।

Multiple resistance
बहुप्रतिरोध (पीड़कनाशियों के संदर्भ में) किसी जीव में अनेक पीड़कनाशियों के प्रति प्रतिरोध की क्षमता।

Multiplication plot
बहुगुणन भूखंड ऐसा खेत जिसमें चुने हुए बीज की अपेक्षाकृत कम मात्रा में बीज का उत्पादन अधिक परिमाण में किया जाता है।

Multistage shredding
बहुअवस्था कर्तन उच्छिष्‍ठ के कर्तन की तीन अवस्थाएं। पहली अवस्था में अधिकतम लगभग 15 सेमी., दूसरी अवस्था में लगभग 3 सेमी. और तीसरी अवस्था में लगभग 1 मिमी. का कर्तन किया जाता है।

Municipal refuse
म्यूनिसिपल कचरा देखिए solid waste।

Municipal waste
म्यूनिसिपल अवशिष्‍ट घरों, कार्यालयों, दुकानों आदि से निकले तरल और ठोस पदार्थ जिनका निपटान किसी स्थानीय प्राधिकरण द्‍वारा सन्‍निक्षेप स्वच्छता भूभरण, कंपोस्ट निर्माण या ताप - अपघटन द्‍वारा किया जाता हो।

Murram
मुरम एक मोटा दानेदार पदार्थ जो चट्‍टानों के ऊपर परतों के रूप में निक्षेपित होता है। जनक चट्‍टान के विघटन के कारण रंग सामान्यत: लाल, पीला या भूरा होता है।

Mutagen
उत्परिवर्तजन वह कारक जो डी. एन. ए. में परिवर्तन उत्पन्‍न करके उत्परिवर्तन की दर बढ़ा देता है।

Mutagenic
उत्परिवर्तनी उत्परिवर्तन उत्पन्‍न करने की क्षमता वाला (कारक) जैसे - पराबैंगनी विकिरण।

Mutant
उत्परिवर्ती जीन अथवा गुणसूत्र में आए अचानक परिवर्तन से उत्पन्‍न जीव जो जनक से भिन्‍न होता है।


logo