मध्यपोषी
ऐसी कच्छ भूमि जिसमें पोषकों की सामान्य मात्रा उपलब्ध रहती है।
Metal pollution
धात्विक प्रदूषण
धात्विक तत्वों (आर्सेनिक, बोरॉन, कैडमियम, कोबाल्ट आदि) के लेशों के कारण मृदा, सरिताओं और भौमजल में होने वाला संदूषण।
Metamorphic rock
कायांतरित शैल
कोई भी शैल जिसका गठन या संघटन उसकी मूल रचना के पश्चात् ताप, दाब या रसायनत: सक्रिय तरल द्वारा बदल गया हो जैसे - बालुकाश्म के कायांतरण से बनी क्वार्टजाइट शैल।
Meteorology
मौसम विज्ञान
विज्ञान ती वह शाखा जिसमें वायुमंडल के सभी घटकों एवं भौतिक प्रक्रमों का अध्ययन किया जाता है। राकेट, रेडार और कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग करके मौसम का विश्लेषण एवं पूर्वानुमान करना मौसम विज्ञान का एक महत्वपूर्ण पक्ष है।
Microbe
सूक्ष्मजीव, रोगाणु
सूक्ष्मदर्शी की सहायता से दिखाई देने वाला कोई भी जीव, जैसे - कुछ शैवाल, कवक, प्रोटोजोआ, जीवाणु, विषाणु आदि।
Microbial pesticide
सूक्ष्मजीवी पीड़कनाशी
सूक्ष्मजीवों द्वारा निष्कर्षित ऐसे पदार्थ जो पीड़कों को नष्ट करते है लेकिन मनुष्यों / पशुओं को न्यूनतम हानि पहुंचाते हैं।
Microbial process
सूक्ष्मजैविक प्रक्रम
सूक्ष्मजीवियों के क्रियाकलापों से संबंधित प्रक्रिया।
Microbicidal
रोगाणुनाशी
वह कर्मक जो सूक्ष्मजीवियों को नष्ट करे, मार दे अथवा निष्क्रिय कर दे जिससे कि वे प्रतिकृत न हों अथवा संख्या में बढ़ न सकें।
Microbiology
सूक्ष्मजैविकी
सूक्ष्मजीवों और अन्य जीवों पर्यावरण के साथ उन सूक्ष्मजीवों की पारस्परिक क्रियाओं का अध्ययन।