logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mesophilic microorganism
मध्यतापरागीय सूक्ष्मजीव ऐसे सूक्ष्मजीव जिनकी वृद्‍धि के लिए इष्‍टतम तापक्रम 20ºC से 45ºC के बीच होता है। जैसे - वे रोगजनक जीवाणु जो स्तनधारी प्राणियों और पक्षी - वर्ग को संक्रमित करते हैं।

Mesophorbium
मेसोफोर्बियम अल्पाइन चरागाह या समुदाय।

Mesophyllic temperature range
मध्यतापी तापक्रम परास आक्सीकरण जलाशयों में 85ºF से 100ºF तापक्रम का परास।

Mesophyllous
मध्यपर्णी ऐसे पादप या पादप - समुदाय जो उदासीन मृदा में पाए जाते हैं।

Mesophyte
समोद्‍भिद् सामान्य आर्द्र मृदा एवं जलवायु में उगने वाले पौधे।

Mesosaprobic
समपूतिजीवी वे जीव जो अल्प आक्सीजन की ऐसी स्थिति में रहते हैं जहां कार्बनिक पदार्थ और जीवाणुओं की अधिकता होती है।

Mesosphere
मध्य मंडल पृथ्वी की सतह से 400 से 1000 किलोमीटर का वह भाग जो वातावरण में आयनमंडल से बाह्‍यमंडल तक फैला हुआ है।

Mesostatic
आर्द्रस्थितिक आर्द्र स्थितियों में अनुक्रमण करने वाला (क्रमक)

Mesotherm
मध्यतापी ऐसा पौधा जिसे वृद्‍धि के लिए सामान्य तापक्रम की आवश्यकता होती है।

Mesothermophilous
मध्यतापरागी शीतोष्ण क्षेत्र में वास करने वाला।


logo