logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mineral deposit
खनिज निक्षेप धात्विक या अधात्विक खनिज पदार्थों जैसे पत्थर, कोयला, नमक, पेट्रोल आदि का प्राकृतिक संचय जो मानव - उपयोग के लिए धरातल पर या भूगर्भ में उपलब्ध है।

Mineral element
खनिज तत्व मृदा, पौधों तथा पौधों के उत्पादों में विद्‍यमान अकार्बनिक घटक।

Mineral lick (mineral mixture)
खनिज मिश्रण खनिज का वह मिश्रण (जिनमें सूक्ष्म - मात्रिक तत्व भी शामिल हैं ) जिसे जानवरों के आहार में मिला दिया जाता है ताकि वे विभिन्‍न खनिजहीनता रोगों से बचे रहें।

Mineral resource
खनिज संसाधन तत्व, रासायनिक यौगिक, अयस्क या शैल पदार्थ का किसी रूप में सांद्रण, जिससे धात्विक या अधात्विक उपयोगी खनिज निकाला जा सकता है।

Mineral soil
खनिज मृदा वह मृदा जिसमें खनिज पदार्थ प्रमुखता से विद्‍यमान हो।

Mineral spring
खनिज झरना वह जल स्रोत जिसके जल में लौह यौगिक, हाइड्रोजन सल्फाइड, मैग्‍नीशियम क्लोराइड तथा सोडियम क्लोराइड आदि खनिज पदार्थ घुलनशील अवस्था में विद्‍यमान होते हैं।

Mineral water
खनिज जल किसी प्राकृतिक झरने से प्राप्‍त जल अथवा ऐसा जल जिसमें विशिष्‍ट मात्रा में लवण हों।

Minimum factor (forestry)
न्यूनतम कारक (वानिकी) वह कारक जो अपनी उपस्थिति की तीव्रता के द्‍वारा वन के वितरण को सीमित कर देता है। यह कारक अधिक या कम तीव्रता वाला भी हो सकता है।

Minimum quadrat area
न्यूनतम वर्गजालिका क्षेत्र किसी विशेष प्रकार के वानस्पतिक क्षेत्र के अध्ययन हेतु आवश्यक न्यूतनम आकार का वर्ग क्षेत्र (क्‍वाड्रेट)।

Minimum quadrat number
न्यूनतम क्‍वाड्रेट संख्या किसी खंड का नमूना लेने के लिए प्रयुक्‍त निर्धारित आमाप को क्‍वाड्रेट में उन क्‍वाड्रेटों की संख्या जिनमें प्रजाति संख्या का वक्र लगभग क्षैतिज हो जाता है। इसमें अधिक शुद्धता के लिए अधिक क्‍वाड्रेटों का उपयोग श्रम एवं समय की दृष्‍टि से उपयुक्‍त नहीं माना जाता।


logo