मिश्रित माध्यम
एक ऐसा गहरी तली वाल फिल्टर तंत्र जिसमें दो या अधिक असमान कणिकामय पदार्थों (जैसे एंथ्रैसाइट, बालू, गारनेट) का प्रयोग किया जाता है। अलग - अलग आकार और घनत्व वाले इन पदार्थों से एक ऐसा संयुक्त फ़िल्टर माध्यम बन जाता है जिसके कारण बहाव की दिशा में जल प्रवाह होने पर मोटे और बारीक कण जलीय रूप से अलग-अलग श्रेणियों में एकत्रित हो जाते हैं।
Mixed municipal waste
मिश्रित नगरनिगम अपशिष्ट
वे ठोस अपशिष्ट पदार्थ जिन्हें विशिष्ट श्रेणियों जैसे प्लास्टिक, कांच, कागज, आदि में छांट कर अलग - अलग नहीं किया गया हो।
Mixed prairie
मिश्रित प्रेअरी
उत्तरी अमेरिका के यथार्थ प्रेअरी अथवा ऊंची घास वाले मैदानों के पश्चिम में स्थित एक विस्तृत घासीय मैदान जिसमें ऊंची, छोटी और औसत आकार की घास तथा अन्य शाकीय पौधे पाए जाते हैं।
Mixed sludge
मिश्रित आपंक
प्राथमिक आपंक और द्वितीयक आपंक का मिश्रण। अवसादी टैंक़ से प्राप्त प्राथमिक मिश्रित आपंक में 3 से 4 प्रतिशत ठोस पदार्थ होते हैं।
Mixing height
मिश्रण ऊंचाई
बहि:स्राव तल की वह ऊंचाई जिस पर वह नीचे की तरफ गिरने और वायुमंडल में मिलने लगता है।
Mixotroph
मिश्रितपोषी
ऐसा जीव जो परपोषित और स्वपोषित दोनों हों, जैसे - कीटभक्षी पौधे।
Mobile source
गतिशील स्रोत
वायु - प्रदूषण का कोई अस्थिर कारक जैसे कार, ट्रक, मोटरसाईकिल, बस, वायुयान आदि।
Model
प्रतिरूप
वस्तु रूप या वास्तविकता का सरलीकृत प्रस्तुतीकरण।
Moderator
अवमंदक
नाभिकीय रिएक्टरों में द्रुत गतियुक्त न्यूट्रानों को धीमा करने हेतु प्रयुक्त पदार्थ जैसे - ग्रेफाईट, भारी जल आदि।