logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Mohole
मोहोल एक परियोजना जिसका उद्‍देश्य पृथ्वी में ऐसा सुराख करना था जो कि मोहो से लेकर आगे तक निकल जाए। इस परियोजना को अब त्याग दिया गया है।

Mollusc
मृदुकवची कीटों के बाद पृथ्वी पर पाए जाने वाले जंतुओं का दूसरा सबसे बड़ा समूह। समुद्र में इस वर्ग के जीवों की संख्या सबसे अधिक होती है।

Monadnock
मौनैड्नॉक वह विलग सी स्थित पहाड़ी जो अपरदन के लिए अधिक प्रतिरोधी होने के कारण या कुछ अन्य कारणों से किसी समतल प्राय: भूमि के ऊपर अपरदनावशेष के रूप में खड़ी हुई दिखाई देती है।

Monitoring
अनुवीक्षण किसी कार्य अथवा प्रक्रिया को लगातार देखते रहना एवं नियंत्रित करना।

Monomictic lake
एकघटकी झील वह झील जो अपेक्षाकृत गहरी हो, सर्दियों में जमती न हो तथा वर्ष भर के दौरान जिसमें एकल स्तरीकरण और मिश्रक चक्र होता है।

Monsoon forest
मानसून वन एक प्रकार के उष्ण कटिबंधीय वन जो वास्तविक मानसून जलवायु वाले प्रदेशों में उन स्थानों पर पाए जाते हैं जहां पर 1000 मिमी. से 2000 मिमी. तक वर्षा होती है।

Monte carlo technique
मोन्टे कारलो तकनीक कंप्यूटर अनुकार प्रक्रिया में प्रयुक्‍त एक तकनीक जिसमें निर्गत परिवर्तियों के मानों पर उच्‍चावचों (रव) के प्रभाव के निर्धारण के लिए निविष्‍ट परिवर्तियों के मानों में यादृच्छिक घटक जोड़े जाते हैं।

Mooring
नौ - बंध वह स्थान जहां पर नावों आदि वाहनों को बांध कर स्थिर कर दिया जाता है।

Mor
मॉर, अनुर्वर अम्लीय मृदा एक अनुर्वर अम्लीय मृदा जिसमें ऐसे पादप अवशेष पाए जाते हैं जो अभी सड़े - गले नहीं है। यह मिट्‍टी विशेष रूप से रेतीली और अजोत भूमि में पायी जाती है।

Morai
मोराई धान की पुआल से बनी रस्सियों से बना ऐसा पात्र जिसमें चावल का भंडारण किया जाता है। इसका प्रयोग सामान्यत: मैसूर और पश्‍चिमी बंगाल में किया जाता है।


logo