चुंबकत्वमापी
वह यंत्र जिससे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र की दिशा एवं तीव्रता नापी जाती है।
Magnetosphere
चुंबकमंडल
पृथ्वी अथवा किसी अन्य खगोलीय पिंड के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उस पिंड के साथ चुंबकीय क्षेत्र संबद्ध हो।
Mangrove
मैंग्रोव
उष्मकटिबंधीय, समुद्र - तटों का राइजोफोरा वंश का पादप समुदाय (वृक्ष या झाड़ियां) जहां पानी आमतौर पर शांत बना रहता है।
Manila grass
मनीला घास
वह बहुवर्षीय घास जिसे बालू टिब्बों के पुनरूद्धार और स्थिरीकरण के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Zoisia materella (जोइशिया मेट्रेला) है और इसका कुल ग्रैमिनी है।
Mannan
मैनेन
वह सरल बहुशर्करा जो बीजों तथा लकड़ी की लुगदी में संचित कार्बोहाइड्रेट के रूप में पायी जाती है।
Manurial value
उर्वरक खाद या चूने की वह शेष मात्रा जो एक या अधिक फसलों के उपयोग के बाद भी मृदा में बनी रहती है और अगली फसल के उपयोग के लिए उपलब्ध रहती है।
Marginal land
कृषि सीमांत भूमि
ऐसी भूमि जिस पर गहरे ढलान अनुपयुक्त सिंचाई की व्यवस्था हो तथा प्रतिकूल वातावरणीय परिस्थितियों के कारण जहां कृषि कठिनाई से संभव होती है।
Mariculture
जलकृषि
खाड़ी और ज्वारनद मुख क्षेत्र में बाड़ बनाकर मछली पालन या अन्य भोज्य पदार्थ उत्पन्न करना।
Marine pollution
समुद्री प्रदूषण
समुद्री पर्यावास में प्रदूषण।
Marine soil
समुद्री मृदा
नदियों के द्वारा बहा कर लाए गए पदार्थों से बनी मृदाएं जो समुद्री तलों के ऊपर की तरफ उठने के कारण पानी की सतह से बाहर आ जाती है।