logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Landscape planning
भूदृश्य नियोजन भूदृश्य का समुचित प्रयोग जिससे मनुष्य के लिए इष्‍टतम जीवन दशाओं को प्राप्‍त किया जा सके।

Landslide
भूस्खलन मृदा अथवा चट्‍टान की एक संहति अथवा दोनों के मिश्रण का खिसकना या गिरना।

La - nina
ला - निन्या मध्य और पूर्वी उष्‍ण प्रशांत महासागर में ऐसा समय जब व्यवसायिक दृष्‍टि से उपयोगी गति की हवाएं और असामान्य रूप से समुद्री सतही जल का तापमान कम होता है।

Larvicide
लारवानाशी, डिम्भकनाशी वह रसायन अथवा कारक जो लारवों अथवा डिम्भकों को मार देता है।

Laser
लेजर वह युक्‍ति जो एकसमान तरंगदैर्ध्य के विदुयुतचुंबकीय विकिरण के तीव्र पुंज को उत्पन्‍न करती है।

Latent period
अव्यक्‍त काल उद्‍दीपन के प्रारंभ होने और उसकी अनुक्रिया के बीच की अवधि।

Latitude
अक्षांश भूपृष्‍ठ पर विषुवत रेखा के उत्‍तर या दक्षिण में, एक याम्योत्‍तर पर किसी भी बिंदु की कोणीय दूरी, जो पृथ्वी के केंद्र से मापी जाती है और अंश, मिनट और सेकंड में व्यक्‍त की जाती है।

Lava
लावा ज्वालामुखी के फूटने पर सतह पर बाहर निकल आने वाला गर्म एवं तरल द्रव।

Lay farming
ले खेती कृषि पद्‍धति, जिसमें कृषि योग्य भूमि पर घास उगाई जाती है, और फिर कुछ वर्षों (औसतन सात वर्ष) तक उसको चरागाह के रूप में रखा जाता है।

Leaching
निक्षालन वह प्रक्रिया जिसके द्‍वारा मिट्‍टी में विद्‍यमान घुलनशील संघटक पानी में घुल जाते हैं और रिसते हुए पानी के साथ मिट्‍टी में से होकर नीचे के स्तरों में पहुंच जाते हैं।


logo