ल्यूक्ट्रा
स्टोन फ्लाई की वह जाति जो भारी धातुओं द्वारा होने वाले प्रदूषण को सहन कर सकती है और ऐसे सुवातित जल में।
Levee
तटबंध
नदी के किनारों से विभिन्न दूरियों पर बने मिट्टी के वह बांध जो बाढ़ के पानी को समीपवर्ती निचली भूमि में जाने से रोक लेते हैं।
Lichen
लाइकेन, शैक
शैवाल और कवक के बीच सहजीवी संबंधों से उत्पन्न एक भिन्न पादप समुदाय।
Life - cycle
जीवन - चक्र
किसी जीव की प्रारंभ से अंत तक वृद्धि और विकास की उत्तरोत्तर अवस्थाएं।
Life form
जैव रूप
रॉन्कियर द्वारा दिया गया तकनीकी शब्द - मुख्य रूप से प्रसुप्त कलिकायों की स्थिति व प्रकृति के आधार पर पौधों की एक आकारिकी श्रेणी।
Life span
जीवन अवधि
किसी जाति विशेष की एक व्यष्टि के जीवन का अधिकतम काल।
Life zone
जीवन कटिबंध
वे तुंगीय अथवा अक्षांशीय जैव क्षेत्र अथवा पट्टी जिसमें विशिष्ट प्राणिजात् और पादपजात् लक्षण पाए जाते हैं।
Light saturation level
प्रकाश संतृप्त अवस्था
प्रकाशसंश्लेषण के लिए सक्रिय विकिरण का वह मान जिसके आगे बढ़ने पर प्रकाशसंश्लेषण की दर में कोई वृद्धि नहीं होती।
Lightning
तड़ित्
दमक के रूप में दृष्टिगोचर होने वाला वैद्युत विसर्जन (discharge) जो अनेक प्रकार से होता है। यह केवल किसी मेघ के अंदर या एक मेघ से दूसरे मेघ तक अथवा एक मेघ से भूमि तक हो सकता है।
Lignite
लिग्नाइट
निम्न कोटि तथा भूरापन लिए काले रंग का कोयला जिसमें कार्बन लगभग 70% और ऑक्सीजन 20% होता है।