चूना स्क्रबर
वायु - प्रदूषम पर नियंत्रण करने वाली वह युक्ति जिसमें किसी रसायन के छिड़काव द्वारा अम्लीय गैसों का उदासीनीकरण कर दिया जाता है।
Liming
चूनायन
मिट्टी में चूना मिलाना ताकि उसकी अम्लता कम हो जाए और उसकी संरचना में भी सुधार हो जाए, अथवा मिट्टी को पादप - पोषक के रूप में कैल्सियम प्राप्त हो सके।
Limiting factor (nutrient / resource)
सीमाकारी कारक (पोषक / संसाधन)
कोई एक कारक (जैसे - पोषक, तापमान, स्थान व अन्य) जो एक जैव रसायनिक क्रिया, जीव की वृद्धि या उसकी संख्या की वृद्धि को सीमित करने का कारण बनता है।
Limnetic
सरोजीवी
1.किसी झील अथवा तालाब के खुले जल में पाए जाने वाले जीव
2. दलदलों; झीलों अथवा तालाबों में पाए जाने वाले जीव।
Limnetic zone
सरोवरी क्षेत्र
झील अथवा तालाब के खुले पानी का वह क्षेत्र जो बीचों - बीच फैला हुआ होता है और जहां तक सूर्य का प्रकाश पहुंच सकता है।
Limnology
सरोविज्ञान
अलवण जलाशयों के भौतिक रासायनिक, मौसम - वैज्ञानिक और जीव - वैज्ञानिक पक्षों का अध्ययन।
Limonite
लिमोनाइट
जमीन की सतह से काफी नीचे पाए जाने वाला।
Lincoln index
लिंकन सूचकांक
किसी समष्टि के आकार का अनुमान लगाने के लिए चिह्नित जीवों का प्रयोग करना।
Linear activity
रेखीय गतिविधि
किसी भूमि के आर पार सीधी रेखा के अनुसार होने वाला विकास कार्य। प्राय: इसमें विभिन्न प्रकार के भूस्वामी संबद्ध हो जाते हैं जैसे रेलवे, पाईपलाईन आदि।
Liquefaction
द्रवण, द्रावण
अपशिष्टों के कार्बनिक पदार्थ को अघुलनशील अवस्था से घुलनशील अवस्था में बदलना ताकि उनमें (अपशिष्टों में) ठोस वस्तुओं की मात्रा कम हो जाए।