निम्न स्तरीय रेडियोधर्मी अपशिष्ट
कोई ऐसा रेडियोधर्मी ठोस, द्रव अथवा गैस जो कम मात्रा में आयनकारी विकिरण उत्पन्न करता है।
Lower explosive limit
निम्न विस्फोटक सीमा
वायु में किसी यौगिक की सांद्रता की वह सीमा जिससे नीचे वह आग नहीं पकड़ता।
Lowest acceptable daily dose
न्यूनतम स्वीकार्य दैनिक मात्रा
प्राणियों के अध्ययनानुसार किसी रसायन की वह अधिकतम मात्रा जो विषैला प्रभाव उत्पन्न नहीं करती।
Lysimeter
लाइसीमीटर
नियंत्रित स्थितियों में मृदा - स्तंभ से जल के होने वाले अंत : स्रवण और निक्षालन को नापने वाला यंत्र।
Macerator
मसृणित्र, मेसेरेटर
वह मशीन (यंत्र) जिसे पर्णपाती पौधों के बीजों को अथवा गूदेदार फलों के गूदे को अलग करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
Mach number
माख संख्या
किसी अविक्षुब्ध माध्यम में किसी गतिमान वस्तु की गति और उसी माध्यम में ध्वनि की गति का अनुपात।
Macroclimate
विस्तृत क्षेत्रीय जलवायु
बड़े आकार के भूगोलीय क्षेत्र की जलवायुपरक दशाएं।
Macroelement
स्थूलतत्व
वे तत्व जो मृदा तंत्र तथा जीवों की सरंचना में प्राकृतिक संघटकों के रूप में अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जैसे कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन आदि।
Macroevolution
गुरुविकास
भूवैज्ञानिक काल के विकास - क्रम का वह प्रक्रम जिसमें एक विशिष्ट वंश या उच्च वर्गक के जीवों का उद्भव होता है।
Macrofauna
स्थूलप्राणिजात
किसी समुदाय में रह रहे दीर्घ आकार वाले प्राणी।