logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Inhibitor
संदमक वह कारक जो सामान्य गतिविधि को रोकता है अथवा रोकने के लिए प्रयुक्‍त होता है।

Innate immunity
सहज प्रतिरक्षा ऐसी प्रतिरक्षा जो अर्जित न होकर जातियों में वंशानुगत होती है।

Input
निविष्‍ट कंप्यूटर प्रणाली में प्रविष्‍ट किए गए आंकड़े।

Input device
निवेश युक्‍ति आंकड़ों की प्रविष्‍टि के लिए हार्डवेयर घटक।

Insecticide
कीटनाशी रासायनिक पदार्थ या पदार्थो का मिश्रण जिसका उपयोग हानिकारक कीटों को रोकने या नष्‍ट करने अथवा उनके विकास को रोकने के लिए किया जाता है।

Inselberg
इंसेलबर्ग उष्ण शुष्क प्रदेश में एक विलगित अंत:स्थलीय पर्वतिका जिसका शिखर साधारणतया गोल होता है और नग्‍न शैल के पार्श्‍वों का ढाल खड़ा होता है।

Insolation
आतपन, सूर्यातप वायुमंडल के शीर्ष पर प्रति इकाई क्षैतिज तल पर पड़ने वाला सौर विकिरण।

Integrated energy management
एकीकृत ऊर्जा प्रबंधन ऊर्जा विकल्पों के परास का ऐसा उपयोग जो एक प्रक्षेत्र में दूसरे प्रक्षेत्र से भिन्‍न होता है और जिसमें प्रौद्‍योगिकी एवं ऊर्जा स्रोतों का समावेश हो।

Integated impact assessment
एकीकृत प्रभाव आकलन प्रभाव आकलन के पर्यावरणीय, स्वास्थपरक, सामाजिक तथा अन्य पहलुओं एवं घटकों का सम्मिलित आकलन करना ताकि उस आकलन में उन सभी विभिन्‍न विधियों की जांच परख भी शामिल की जा सके जिनसे संबंधित नीतियां, कार्यक्रम या परियोजनाएं, भौतिक, सामाजिक और आर्थिक पर्यावरण को प्रभावित कर सकती है।

Integrated pest management
एकीकृत पीड़क प्रबंधन पर्यावरण और पीड़कों की समष्‍टि गतिकी का ध्यान रखते हुए प्रयुक्‍त किया जाने वाला पीड़क प्रबंधन जिसमें सभी उपयुक्‍त तकनीकों और विधियों का यथासंभव सुसंगत ढंग से उपयोग करके पीड़कों की संख्या को आर्थिक क्षति स्तर से नीचे रखा जाता है।


logo