एकीकृत पादप रक्षण
वह तंत्र जिसमें भौतिक, यांत्रिक, रासायनिक एवं जैवीय विधियों का समन्वित उपयोग करते हुए पादपों की सुरक्षा की जाती है।
Intergrated waste management
एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन
अपशिष्ट प्रबंधन विकल्पों का ऐसा समुच्चय जिसमें पुन : उपयोग, स्रोत - हृास पुन : चक्रण, कम्पोस्ट निर्माण एवं भस्मीकरण सम्मिलित हैं।
Intensity of rainfall
वर्षा - तीव्रता
निश्चित समय में वर्षा की दर, जिसे प्राय: इंच प्रति घंटे में व्यक्त किया जाता है।
Intensive cultivation
गहन कृषि
क्षेत्र में अधिक श्रम और पूंजी लगाकर कृषि करनी पड़ती है। इस पद्धति में भूमि को परती न छोड़कर लगातार फसलें उत्पन्न की जाती हैं।
Interception channel
अपरोधन प्रणाल
प्रवाही जलग्राही नाला। ऐसा नाला जिसे सतही प्रवाह को रोकने के लिए ढाल के तल पर अथवा अन्य क्रांतिक स्थानों पर बनाया जाता है।
Intercrop
अंतराफसल
प्रति इकाई क्षेत्र से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु वृक्षों अथवा फसलों की कतारों के बीच ऊगाई गई अन्य फसलें।
Interested and affected party
हितबद्ध तथा प्रभावी पक्षकार
कोई ऐसा व्यक्ति या संगठन जिसका हित प्रस्तावित विकास में निहित हो।
Interference
1. अंतरक्षेप 2. व्यतिकरण
अनुवेक्षणित पदार्थ के स्थान पर अन्य पदार्थ से उत्पन्न व्यवधान के कारण अवांच्छित दशा अथवा नकारात्मक अनुक्रिया।
Interglacial
अंतराहिमनदीय
दो हिमनदीय युगों के बीच आने वाले तुलनात्मक रूप से किसी कोष्ण युग से संबंधित।
Internal drainage
आंतरिक अपवाह
वह अपवाह तंत्र जिसमें बहने वाली नदियों या सरिताओं के पानी का समुद्र तक कोई निकास नहीं होता।