logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Incompatible waste
असंगत अपशिष्‍ट ऐसा अपशिष्‍ट जो दूसरे अपशिष्‍ट में मिलाए जाने के लिए अनुपयुक्‍त हो, क्योंकि उनके बीच अभिक्रिया घातक हो सकती है।

Incubation
ऊष्मायन विशिष्‍ट समय एवं उपयुक्‍त तापमान पर अंडों, सूक्ष्मजीवों, भ्रूणों आदि का संवर्धन।

Incubator
ऊष्मायित्र नियंत्रित ताप पर किसी जीव की कृत्रिम वृद्‍धि और परिवर्धन में प्रयुक्‍त उपकरण।

Indicator plant
सूचक पादप वे पादप जिनकी उपस्थिति उस परिवेश के विशिष्‍ट लक्षणों को प्रतिबिंबित करती है।

Indicator species
सूचक जाति वे जीव अथवा वनस्पति जो पर्यावरण के घटकों में उतार - चढ़ाव की विशेष स्थिति के सूचक होते हैं।

Indoor air pollution
संवृत वायु प्रदूषण संवृत क्षेत्र में रासायनिक, भौतिक अथवा जैविक संदूषक का वह स्तर जिससे मानव स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

Industrial ecology
औद्‍योगिक पारिस्थितिकी औद्‍योगिक तंत्र का पारिस्थितिक तंत्र के अनुरूप इस ढंग से निर्माण करना जिससे उस तंत्र के एक भाग का अपशिष्‍ट दूसरे भाग के लिए संसाधन हो।

Industrial melanism
औद्‍योगिक मैलेनिनता ऐसी परिघटना जिसमें कुछ प्राणी (जैसे तितलियां, शलभ) औद्‍योगिक क्षेत्र में अधिक गहरे रंग के हो जाते हैं जिससे उनका रंग आस - पास के वृक्षों की धुंए से ढकी पत्‍तियों से मेल खा सके।

Industrial revolution
औद्‍योगिकि क्रांति इतिहास का वह काल जिसमें मशीनरी ने मानवश्रम का स्थान ले लिया।

Industrial waste
औद्‍योगिक अपशिष्‍ट औद्‍योगिक क्रिया से निकला अवांछित पदार्थ, आपंक, ठोस अथवा घातक अपशिष्‍ट।


logo