आसन्न (पीड़कनाशी) संकट
पीड़कनाशियों के निरंतर प्रयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के कारण खतरे की स्थिति।
Imminent threat
आसन्न खतरा
निकट भविष्ट में किसी प्रतिकूल घटना की उच्च संभावना।
Immiscibility
अमिश्रणीयता
दो या अधिक पदार्थों अथवा द्रवों की एक दूसरे में आसानी से घुल जाने की अक्षमता।
Immission
आदूषण
किसी दूरस्थ उत्सर्जन स्रोत से प्रदूषक तत्वों का आगमन अथवा ग्रहण करना।
Immunity
प्रतिरक्षा
सामान्यत: जीवों में संक्रमण का प्रतिरोध करने की क्षमता।
Immunization
प्रतिरक्षीकरण, प्रतिरक्षण
वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीवों में संक्रमण का प्रतिरोध करने की क्षमता उत्पन्न होती है।
Impact
प्रभाव
किसी परियोजना के कारण किसी पारिस्थिक ग्राही संसाधन पर पड़ने वाला प्रभाव।
Impact assessment
प्रभाव आकलन
किसी नीति या गतिविधि का व्यक्तियों या स्थान विशेष पर होने वाले प्रभाव को आंकना। किसी विद्यमान या प्रस्तावित कार्यवाही के परिणामों का पूर्वानुमान करना।
Impact indicator
प्रभाव सूचक
कोई पर्यावरणीय घटक या प्राचल जो कम से कम किसी एक गुणात्मक मापक्रम पर प्रभाव का मापन प्रस्तुत करता है।
Impact matrix
प्रभाव आव्यूह
नीतियों के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों का बहु - आयामी प्रदर्शन।