logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ice house effect
हिमगृह प्रभाव वे दशाएं जिनके फलस्वरूप वैश्‍विक शीतलन होता है। यह ग्रीन हाऊस प्रभाव के विपरीत है।

Icthyology
मत्स्यविज्ञान मछलियों के अध्ययन से संबंधित प्राणिविज्ञान की शाखा।

Ideograph
भावचित्र किसी वस्तु का ऐसा चित्रात्मक आलेख जिसमें उसकी विभिन्‍न विशेषताओं के मापों के बीच संबंधों को प्रदर्शित किया जाता है।

Igneous rock
आग्‍नेय शैल मैग्मा अथवा लावा के पिंडन के द्‍वारा बनने वाली चट्‍टान।

Ignitable
ज्वलनीय जलने अथवा अग्‍नि प्रज्वलित करने में सक्षम।

Illuviation
समपोहन मृदा पदार्थ के निक्षेपण का वह प्रक्रम जिसमें पदार्थ मृदा के एक संस्तर से दूसरे संस्तर अर्थात् उपर संस्तर से निचले संस्तर पर विस्थापित होता है।

Imbibition
अंत:शोषण वह प्रक्रिया जिसके द्‍वारा विशेषकर जल अवस्था में कार्बनिक पदार्थ जल का अवशोषण करके फूल जाते है।

Imhoff cone
इमहॉफ़ शंकु जल की विशिष्‍ट आयतन में नीचे एकत्रित हो जाने वाले ठोस पदार्थों के आयतन मापने के लिए प्रयुक्‍त शंक्‍वाकार पात्र।

Immigrant
आप्रवासी किसी क्षेत्र में नए आगत जीव।

Immigration
आप्रवासन किसी समष्‍टि में नए जीव का किसी अन्य क्षेत्र से आगमन।


logo