प्रभावमूलक शीतकाल
विश्व में लगने वाली अग्नियों (जैसे - वन अग्नि, ज्वालामुखी) और उससे निष्कासित मलबे के परिणाम स्वरूप वायुमंडल में बनने वाली धूलकणों की अत्यधिक मात्रा से प्रेरित सौर विकिरण में आने वाली कमी के कारण होने वाला वैश्विक शीतलन।
Impeded drainage
अवरुद्ध जल निकास
मृदा में जल प्रवेश या अपवाह की बाधित स्थिति।
Impermeability
अपारगम्यता
किसी पदार्थ का वह गुणधर्म जो गैसों और द्रवों के अंत:प्रवाह (पारगम्यता) को रोकता है।
Impervious rock
अप्रवेश्य शैल
भूपर्पटी में पाए जाने वाले एक प्रकार के शैल जिनमें वर्षा का जल मुक्त रूप से से प्रवेश नहीं कर सकता। ये सरंध्री (जैसे मृत्तिका) अथवा असरंध्री (जैसे - अविदारित ग्रैनाइट) भी हो सकते हैं।
Impervious soil
अप्रवेश्य मृदा
वह मृदा जिसमें हवा, जल या पौधों की जड़ों का प्रवेश बाधित हो।
Impinger
आघट्ट - उपकरण
वायु में उपस्थित कणिकाओं के प्रतिदर्श को संग्रह करने वाला उपकरण।
Importance value index (ivi)
महत्वमान सूचकांक
किसी जाति का उसके समुदाय में सापेक्षिक बहुलता का सूचकांक।
Impoundment
परिबंधन
बांध भित्ति, बाढ़ द्वार या अन्य बाधिकाओं से परिसीमित जलराशि जैसे - तालाब।
Impoverished soil
अल्पपोषक मृदा
वह मृदा जिसमें पोषक तत्वों की उचित पूर्ति के बिना लगातार फसलें उगाने के कारण उसकी उर्वरा शक्ति का ह्रास हो गया है।
Imprinting
अध्यंकन
शीघ्रतापूर्वक सीखने अथवा पहचानने की एक प्रक्रिया, जिससे किसी नवजात पक्षी अथवा स्तनपोषी का अंडों से निकलने या पैदा होने के बाद कुछ घंटों में ही माता - पिता या आसपास के किसी पदार्थ आदि से लगाव हो जाता है।