logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hylophyte
वनोद्‍भिद् वायुमंडल से आर्द्रता ग्राही आर्द्रता को अवशोषित करने वाला।

Hypertrophy
अतिवृद्‍धि किसी अंग या ऊतक के आकार में असाधारण वृद्‍धि।

Hypolimnion
अध:सर विभिन्‍न तापीय स्तरों वाली झील की तली का जल।

Hypoplasia
अल्पवृद्‍धि कोशिका विभाजन की कमी के कारण ऊतकों की वृद्‍धि में कमी।

Hypoxia
अव - ऑक्सीयता शरीर के ऊतकों (अथवा सरोवर आदि) में पहुंचने वाली ऑक्सीजन की मात्रा के कम होने की स्थिति।

Hypsometry
उच्‍चतामिति समुद्र तल से भू - सतह की ऊंचाई की माप।

Hyther
जलत पित जीवों पर नमी तथा ताप का सम्मिलित प्रभाव।

Ice age
हिम काल अत्यंत नूतन (प्लीस्टोसीन) युग के लिए एक प्रचालित किंतु अवैज्ञानिक नाम। अर्थ विस्तार की दृष्‍टि से यह शब्द किसी भी भूतकालीन शीत या हिमनदीय कल्प के लिए प्रयुक्‍त होता है।

Ice berg
प्लावी बर्फ बर्फ की एक बड़ी संहति, जो किसी ज्वारीय हिमनद की जिहृवा से या किसी बर्फ - अवरोध के किनारे से टूट गई हो और धाराओं तथा हवाओं के प्रभाव से अलग - अलग बहने लगी हो।

Ice field
हिमक्षेत्र, हिमस्थल बर्फ - पुंज (प्लावी) अथवा समुद्री बर्फ का एक बड़ा सतत क्षेत्र।


logo