logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Hydrosol
हाइड्रोसॉल, जल विलय प्राकृतिक मृदाओं का वह समूह जिसमें जल मुख्य घटक होता है।

Hydrosphere
जलमंडल भूमि की सतह की समस्त जलराशियां जिनके अंतर्गत भूपर्पटी के ऊपर और भीतर की जलराशियां, वर्षा और वायुमंडल तथा जलवाष्प, आदि सभी सम्मिलित हैं।

Hydrostatic pressure
द्रवस्थैतिक दाब किसी स्थिर जलराशि में एक विशिष्‍ट स्थल पर जल द्‍वारा पड़ने वाला दाब।

Hygrometer
आर्द्रतामापी वायुमंडल की आपेक्षिक आर्द्रता को मापने का उपकरण।

Hygrophyte
आर्द्रतोद्‍भिद् उन स्थानों पर पनपने वाले पौधे जहां पर नमी काफी मात्रा में मिलती है।

Hygroscopic
आर्द्रताग्रही वायुमंडल से आर्द्रता को अवशोषित करने वाला।

Hygroscopic water
आसंजक जल सिंचाई के उपरांत भूमिकाणों के चारों ओर पतली सतह - सी बनाकर चिपका रह जाने वाला जल।

Hygroscopicity
आर्द्रग्राहिता वायुमंडल से आर्द्रता को अवशोषित करने का गुण।

Hygrothermograph
आर्द्रताताप - लेखी एक ही चार्ट पर तापमान तथा सापेक्ष आर्द्रता दोनों को दर्शाने वाला यंत्र।

Hylocolous
वनवासी जिनका पर्यावास वन हो।


logo