जलीय चक्र
उन सभी घटनाओं का सम्पूर्ण चक्र जिनसे होकर पानी वायुमंडलीय जलवाष्प के रूप में प्रारंभ होकर द्रवीय ठोस के रूप में बरसता है और फिर भू - सतह के ऊपर या उसके भीतर बहने लगता है, और अंतत: वाष्पन तथा वाष्पोत्सर्जन के द्वारा पुन: वायुमंडलीय जलवाष्प के रूप में बदल जाता है।
Hydrology
जलविज्ञान
जल संरचना और उसके गुणधर्मों का अध्ययन।
Hydrolysis
जल अपघटन
जल के द्वारा कार्बनिक यौगिकों का विघटन।
Hydrolysis
जलअपघटन
जल के साथ अंत:क्रिया करके कार्बनिक यौगिकों का अपघटन।
Hydrophilic
जलरागी
वह पदार्थ जिसमें जल के प्रति आकर्षण होता है।
Hydrophobic
जलभीरू
वह पदार्थ जिसमें जल के प्रति विकर्षण होता है।
Hydrophyte
जलोद्भिद
अंशत: अथवा पूर्णत: जल निमग्न पौधा।
Hydropneumatic
जलगैसीय
एक लघु जल - प्रणाली जिसमें जलपंप संपीडित वायु टैंक में दाब के द्वारा स्वत: नियंत्रित रहता है।
Hydroponics
जल - संवर्धन
पौधों को जल में उगाना तथा उनकी वृद्धि के लिए जल में आवश्यक पोषक पदार्थ मिलाना।
Hydrosere
जलक्रमक
किसी अनुक्रम में समष्टियों का क्रमिक प्रतिस्थापन जो जलराशि से आरंभ होकर जलवायु चरम के निर्माण तक होता है।