जलीय जलद्वारण
शैल या मृदा - पदार्थ को जल - प्रवाह या जल के वेग के द्वारा उसके स्थान से हटाना।
Hydrobiology
जलजैविकी
जलीय पादपों, प्राणियों एवं सूक्ष्मजीवों का अध्ययन।
Hydrocarbon
हाइड्रोकार्बन
हाइड्रोजन एवं कार्बन के सम्मिश्रण से बने यौगिक।
Hydroclimatology
जलीय - जलवायुविज्ञान
जलीय चक्र के वायुमंडलीय घटकों तथा जलवायु संबंधी प्रक्रियाओं की अंत:क्रिया का अध्ययन।
Hydrocooling
जलशीतलन
सामान्य शीत संग्रहण से पहले जल द्वारा ठंडा करने की प्रक्रिया।
Hydrodynamics
जलगतिक
ज्वार भाटों की वह क्रिया जिससे जातियों का वितरण हो जाता है।
Hydroelectric power
जलविद्युत शक्ति
प्राकृतिक अथवा कृत्रिम जलप्रपातों से प्राप्त की गई शक्ति, जिसका उपयोग टरबाइनों से चलाए गए डायनमों में विद्युत पैदा करने के लिए किया जाता है।
Hydro chloro fluoro carbon
हाइड्रो क्लोरो फ्लुओरो कार्बन
CFCS को प्रतिस्थापित करने वाले रासायनिक यौगिक।
Hydrogassification
द्रवगैसीयन
उच्च ताप द्वारा कचरे या खाद के हाइड्रोजनीकरण से मीथेन या तेल ईंधन का निर्माण।
Hydrography
जलसर्वेक्षण
जल के प्रवाह का विश्लेषण, मापन तथा अभिलेखन।