logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Human ecology
मानव पारिस्थतिकी मानव तथा उसके परिवेश के बीच के अंत:संबंधी पारस्परिक क्रियाओं तथा पारस्परिक प्रभावों का अन्वेषण एवं अध्ययन।

Humidistat
आर्द्रतास्थापी वह युक्‍ति जो किसी नियत तापमान पर संतृप्‍त वायु की आर्द्रता को नियंत्रित करती है।

Humidity
आर्द्रता प्रति इकाई वायुक्षेत्र में जल - वाष्प की मात्रा।

Humus
ह्यूमस मृदा में पाए जाने वाले जन्तु तथा वनस्पति उद्‍भव के पूर्णत: अपघटित जैव - पदार्थ।

Hurricane
प्रभंजन, हरीकेन पश्‍चिमी द्‍वीप समूह और मैक्सिकों की खाड़ी में आने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात जो साधारणत: अगस्त-सितम्बर के महीनों में आता है। तब तीव्र हवाएं चलने, बिजली चमकने और तड़ित झंझावात आने के कारण मूसलाधार वर्षा होती है। इसका वेग व्यूकोर्ट पैमाने पर 75 मील प्रति घंटे से अधिक होता है।

Hybrid vigour
संकर ओज संकर की अपने जनकों से श्रेष्‍ठ होने की गुणता।

Hybridization
संकरण दो असमान समष्‍टियों के संकर बनने की प्रक्रिया। प्राय: संकर अपने जनकों से भिन्‍न होते हैं।

Hydrarch succession
जलारंभी अनुक्रमण जलीय पर्यावरण में होने वाला अनुक्रमण।

Hydration
जलयोजन खनिजों के साथ जल के अणुओं का ऐसा रासायनिक संयोजन जो शैलगत मृदाकारी खनिजों में होता है, जिससे इनका आयतन बढ़ जाता है।

Hydraulic dredging
जलीय निकर्षण अधौभोम निक्षेपों को पाइप से कर्दम (पानी, मिट्‍टी और छोटे - छोटे पत्थरों) के रूप में पंप द्‍वारा बाहर निकालना।


logo