logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Homeotherm
समतापी ऐसे प्राणी जो अपने शरीर का तापमान एक नियत स्तर पर बनाए रखते हैं।

Homosphere
सममंडल पृथ्वी के वायुमंडल का वह क्षेत्र जिसमें क्षेत्रमंडल, समपातमंडल एवं मध्यमंडल शामिल है तथा जहां वायुमंडल का संगठन अपेक्षाकृत स्थिर रहता है।

Horizon
क्षितिज किसी एक स्थान से दृष्‍टिगोचर होने वाली वह काल्पनिक सीमा, जहां पृथ्वी या समुद्र आकाश से मिलते प्रतीत होते हैं।

Hormesis
आवेगिता कुछ आविषियों या भौतिक अभिकर्मकों के अल्प घातक स्तर से प्रभावित होने के कारण जीव में व्यक्‍त उद्‍दीपन प्रभाव।

Hormone
हॉर्मोन कार्बनिक पदार्थ जो जीवों में अत्यंत न्यून मात्रा में विद्‍यमान होने पर भी उपापचय, वर्धन आदि पर बहुत प्रभाव डालते हैं।

Horticulture
बागबानी छोटे - छोटे भूखण्डों पर फूलों - फलों अथवा सब्जियों की खेती, जो एक प्रकार की गहन कृषि कहलाती है। इसमें विपणि - कृषि, नर्सरी - कृषि तथा ग्लास - हाउस कृषि सम्मिलित है।

Host
परपोषी वह जीव जो अन्य जीव को खाद्‍य एवं आश्रय प्रदान करता है लेकिन स्वयं उस जीव से कोई भी लाभ प्राप्‍त नहीं करता।

Host specific toxin
परपोषक विशिष्‍ट आविष रोगजनक का वह उपापचयी उत्पाद जो विशिष्‍ट परपोषी के लिए विषैला होता है।

Hotspot
अतिक्षेत्र 1. सर्वाधिक जैवविविधता वाला क्षेत्र जहां स्थानिक स्थितियों की प्रधानता होती है। 2. किसी औद्‍योगिक संस्थान के पास अपशिष्‍टों के विसर्जन के कारण अत्यधिक संदूषित क्षेत्र।

Hot spring (thermal spring)
उष्ण स्रोत, गरम - चश्मा भूगर्भ से निकलने वाला उष्ण जल, जो भूमि के अंदर से लगातार निकलता रहता है।


logo