logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Halon
हैलोन वे ब्रोमोफ्लुओरोकार्बन यौगिक जो ब्रोमीन, फ्लोरीन तथा कार्बन से बने होते हैं। इनका उपयोग अग्‍निशामक अभिकर्मकों के रूप में किया जाता है। ये वायुमंडल की ओजोन सतह का अवक्षय करते हैं।

Halophile
लवणरागी अत्यधिक लवणयुक्‍त मृदा में रहने वाले सूक्ष्म जीव।

Halophyte
लवणमृदोद्‍भिद् लवण युक्‍त मृदा में उगने वाले पौधे।

Haloplankton
सिंधुप्लवक लवण युक्‍त जल में पाए जाने वाले प्लवक।

Halosere
लवण अनुक्रम ऐसे पौधों का क्रम जो खारे पानी या खारी मृदा में उगना शुरू करता है।

Harbour
पोताश्रय समुद्रतट पर पाया जाने वाला जल - विस्तार, जो समुद्र - यात्रा पर जाने या आने वाले जलयानों को आश्रय प्रदान करता है। इसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से अथवा किसी प्राकृतिक भूआकृति के कृत्रिम सुधार द्‍वारा भी बनाया जा सकता है।

Hardening
कठोरण ऐसी प्रक्रिया जिसके द्‍वारा जीव को चरम अवस्था जैसे - सर्दी या सूखा सहने योग्य बनाया जाता है।

Hardness of water
जल की कठोरता जल में कैल्सियम या मैग्‍नीशियम लवण का पाया जाना।

Hard pan
कठोर अध:स्तर कृषि भूमि के नीचे एक कठोर अध:स्तर जिसे जड़ों को नीचे जाने देने के लिए तोड़ना आवश्यक होता है।

Hazard
संकट जोखिमपूर्ण, आपदाकारी स्थितियां जिनसे मानव स्वास्थ्य एवं अस्तित्व को खतरा हो सकता है। ये संकट जैविक, रासायनिक, भौतिक, यांत्रिक, मानवनिर्मित अथवा प्राकृतिक हो सकते हैं।


logo