logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Heat equator
तापीय भूमध्यरेखा वह काल्पनिक रेखा जो ग्लोब के चारों ओर उन स्थानों से होकर गुजरती है, जिनका माध्य तापमान एक निश्‍चित अवधि में उच्‍चतम होता है। इसकी स्थिति ऋतु के अनुसार परिवर्तित होती रहती है।

Heat of vaporization
वाष्पन ऊष्मा किसी निश्‍चित तापमान पर द्रव के एकांक द्रव्यमान को वाष्प में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ताप की मात्रा।

Heat shock protein
ऊष्मा - प्रघात प्रोटीन वे प्रोटीनें जिनका संश्‍लेषण ऊष्मा - प्रघात से प्रेरित होता है।

Heat stress
ऊष्मा प्रतिबल आसपास के पर्यावरण से शरीर पर पड़ने वाला ऊष्मीय प्रतिबल जिसमें ऊष्माघात ताप उद्‍वेष्‍टन तथा ताप जनित थकान, आदि शामिल हैं और जिनके कारण शरीर अत्यधिक ऊष्मा से मुक्‍ति पाने में अक्षम होता है।

Heat treatment of sludge
आपंक का ताप - उपचार वह प्रक्रिया जिसमें वाहितमल आपंक को 180ºC तथा 10 से 15 वायुमंडलीय दाब पर 30 मिनट तक उपचारित किया जाता है जिसके कारण अनेक रोगाणु तथा अशुद्‍धियां नष्‍ट हो जाती हैं। इस प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्‍न द्रव की जैव ऑक्सीजन मांग अधिक होने के कारण इसका पुन: जैविक उपचार किया जाता है।

Heath
अजोत भूमि ऐसी बंजर बलुई, बजरीली अम्लीय मृदा जिस पर छोटी कंटीली झाड़ियां हों।

Heavy metal
भारी धातु उच्‍च आण्विक भार वाले धात्विक तत्व (जैसे पारा, क्रोमियम, कैडमियम, आर्सेनिक और सीसा) जो निम्‍न सांद्रताओं पर जीवधारियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और खाद्‍य श्रृंखला में जमा हो सकते है।

Heikistotherm
शीतरागी, हैकिस्टोथर्म शीत क्षेत्र में उगने वाला पौधा, जिसे अन्य पौधों की तुलना में कम ऊष्मा की आवश्यकता पड़ती है। यह ऐसे क्षेत्र में उगता है जहां वर्ष के सबसे गर्म माह में औसत तापमान 50º F से कम होता है। जैसे - मॉस, लाइकेन।

Heliophobous
आतपभीरु वे जीव जिनकी वृद्‍धि छाया में अपेक्षाकृत अधिक होती है।

Heliophilous
आतपरागी वे पौधे जिनकी वृद्‍धि और विकास सूर्य के प्रकाश में अधिक होता है।


logo