logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Grassland management
घासस्थल प्रबंधन घासस्थलों का प्रबंधन इस प्रकार करना कि चारे का अधिकतम उपयोग हो एवं घास की वृद्‍धि और ओज कम - से - कम बाधित हो।

Gravitational collector
गुरुत्वीय संग्राहक कोयले के दहन के फलस्वरूप उत्पन्‍न अदाह्य पदार्थो को एकत्र करने की युक्‍ति जिसमें कणों के पृथक्‍करण के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का उपयोग किया जाता है।

Gravitational water
गुरुत्वीय जल मृदा के कोशिकीय जल के अतिरिक्‍त इसमें विद्‍यमान शेष जल जो इसे संतृप्‍त करने के बाद गुरुत्वाकर्षण के मुक्‍त रूप से अंत : प्रवाहित होता है।

Gravity dam
गुरुत्व बांध ऐसा बांध जो अपने जलाशय और मृदा - भार की कीलक शक्‍तियों के प्रतिवलन तथा सर्पण का प्रतिरोध करने के लिए अपनी आकृति और भार के वितरण पर निर्भर करता है।

Green belt
हरित पट्‍टी पेड़ - पौधों का रोपण कर बनाया गया हरित क्षेत्र।

Green crime
हरित अपराध पर्यावरण के प्रतिकूल किए जाने वाली विविध गतिविधियां, उनसे संबंधित सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक क्रियाकलाप।

Green development
हरित विकास भूमि विकास तथा भवन - निर्माण की एक उभरती परम्परा, जिसमें पर्यावरणीय गुणता मानकों तथा आर्थिक पहलुओं पर बल दिया जाता है।

Green house effect
ग्रीन हाउस प्रभाव ग्रीन हाउस गैस के कारण अवरक्‍त विकिरण के पृथ्वी पर वापस आने से पृथ्वी के तापमान का बढ़ जाना।

Green house gas
ग्रीन हाउस गैस कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, क्लोरोफ्लुओरोकार्बन, वाष्प और नाइट्रोजन ऑक्साइड आदि गैसें जो सूर्य से पृथ्वी पर आने वाले विकिरण के एक भाग को तो अवशोषित कर लेती है किंतु अवरक्‍त विकिरण को पृथ्वी पर वापस भेज देती हैं (जिसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ जाता है)।

Green manure
हरी खाद किसी फसल को हरी अवस्था में (खेत में) जोत कर बनाई गई खाद।


logo