logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Geomorphology
भू - आकृतिविज्ञान पृथ्वी के स्थलाकृतिक लक्षणों (रूपों) का अध्ययन। इसमें स्थलाकृतिक लक्षणों को उत्पन्‍न करने वाले साधनों तथा उनके विकास की पद्‍धतियों का अध्ययन भी सम्मिलित है।

Geothermal energy
भूतापीय ऊर्जा भूगर्भ से निकली उष्मीय ऊर्जा।

Geotrophic wind
गुरुत्वानुवर्ती पवन वह क्षैतिज पवन जो समदाबीय रेखाओं के समानांतर बहता है और क्षैतिज दाब प्रवणता बल तथा कॉरिओलिस बल के क्षैतिज अवयवों के संतुलन को व्यक्‍त करता है।

Germ
रोगाणु एक सूक्ष्मजीव, जो जीवों में विकृति तथा रोग पैदा कर देता है।

Germicide
रोगाणुनाशी ऐसा यौगिक जो रोग उत्पन्‍न करने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्‍ट कर देता है।

G-horizon
G - संस्तर मृदा की ऐसी परत जो पूर्णत: या अंशत: मृत्तिका मृदा से विकसित हो और जिसमें सामान्यतया लौह आयन पाए जाते हों। इसका रंग धूसर होता है।

Glaical drift
हिमानी अपोढ़ हिमनदों द्‍वारा वाहित तथा उनके गलने के बाद जमा पदार्थ।

Glacial till
हिमनदीय मृत्‍तिका सीधे - सीधे हिमनद के बर्फ के साथ बहकर आए छोटे - बड़े कोणीय शैल खंडों का संघटन।

Glaciation
हिमनदन बर्फ - चादर अथवा हिमनद द्‍वारा किसी क्षेत्र - विशेष का ढक जाना।

Glacier
हिमनद, हिमानी बर्फ के संघनन और पुन : क्रिस्टलीकरण से निर्मित हिम - पिंड जो धीमी गति से भू - सतह पर खिसकता है।


logo