logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Genetics
आनुवंशिकी जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें आनुवंशिकता तथा विभिन्‍नता का अध्ययन किया जाता है।

Genome
संजीन, जीनोम गुणसूत्रों और जीवों का पूर्ण समुच्‍चय जो जनक से एक इकाई के रूप में वंशागत होता है।

Genotoxicity
जीन आविषालुता किसी भौतिक या रासायनिक अभिकर्मक द्‍वारा आनुवंशिक पदार्थों की क्षति होना।

Geochronology
भूकालानुक्रम भूविज्ञान और मौसम विज्ञान की घटनाओं का समय - सापेक्ष अध्ययन।

Geographic environment
भौगोलिक पर्यावरण किसी क्षेत्र विशेष की प्राकृतिक परिघटनाएं जैसे - मौसम, वर्षा, तापमान परास, बाढ़, सूखा, मृदा, स्थलाकृति, आदि, जो किसी जाति के उद्‍भव और विकास या परिवर्धन और जीवन को प्रभावित करती हैं।

Geographic information system
भौगोलिक सूचना तंत्र भौगोलिक रूप से संदर्भित सूचना के प्रदर्शन एवं परिचालन में सक्षम कंप्यूटरीकृत सूचना तंत्र।

Geographical isolation
भौगोलिक पार्थक्य, भौगोलिक विलगन वह भौगोलिक पृथक्‍करण जिसमें समष्‍टियों के बीच किसी अवरोध जैसे पर्वत, झील, नदी आदि के कारण जीन - विनिमय अथवा निषेचन नहीं हो पाता।

Geological time scale
भूवैज्ञानिक समय मापक्रम पृथ्वी के इतिहास के विभिन्‍न महाकल्पों और कल्पों का समय क्रम।

Geology
भूविज्ञान वह विज्ञान जिसमें पृथ्वी की उत्पत्‍ति, संरचना तथा उसके संघटन एवं शैलों द्‍वारा व्यक्‍त इतिहास की विवेचना की जाती है।

Geometric growth
गुणोत्‍तर संवृद्‍धि ऐसी वृद्‍धि जो गुणोत्‍तर प्रतिमान अर्थात् 2, 4, 8, 16, आदि के अनुसार हो।


logo