बाह्य कारक
तापमान और वर्षा आदि कारक जो समूह की पारस्परिक क्रियाओं की परिधि से बाहर होते हैं।
Exudation
नि: स्रवण
किसी कोशिका, अंग या जीव से किसी झिल्ली, कटाव, रंध्र या ग्रंथि के द्वारा पदार्थ का विसर्जन।
Evaporation
वाष्पन
द्रव को वाष्प में बदलने की प्रक्रिया।
Evolution
विकास
क्रमबद्ध परिवर्तनों द्वारा जीवों से नूतन - जीवों, जातियों, वर्गो आदि की उत्पत्ति का प्रक्रम।
Fabric filter
कपड़ा छन्ना
औद्योगिक उर्त्सजन में से धूल कणों को छानने के लिए उपयोग किए जाने वाला कपड़े का छन्ना।
Facultative
विकल्पी
विभिन्न परिस्थितियों में रह सकने तथा विषम स्थितियों में अपने को अनुकूलित कर सकने की क्षमता वाले वे प्राणी जो आम तौर पर स्वतंत्र रूप से रहते हैं।
Factor compensation
कारक क्षतिपूर्ति
जीवों की स्वयं को भौतिक पर्यावरण के अनुकूल ढालने और रूपांतरित कर लेने की क्षमता ताकि सीमाकारी कारकों, प्रतिबल अथवा अस्तित्व की भौतिक दशाओं को कम किया जा सके।
Famine
दुर्भिक्ष, अकाल
साधारणतया युद्ध, बाढ़, सूखा, भूकंप अथवा अन्य महाविपत्ति जिसमें खाद्य उत्पादन और वितरण प्रभावित होने के कारण किसी क्षेत्र विशेष में भोजन की कमी से फैली भुखमरी और कुपोषण की स्थिति।
Fathom
फेथम
गहराई को मापने की एक समुद्री इकाई जो 6 फुट या 1.829 मीटर की होती है।
Fauna
प्राणिजात्
किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले सभी प्राणी।