स्फुर धारा
ऐसी धारा जिसमें वर्षा के तुंरत बाद जलग्रहण क्षेत्र के खड़े ढालों में पानी तेजी से इकट्ठा हो जाता है और प्राय: जितनी तेजी से जल संचित होता है उतनी ही तेजी से घट भी जाता है।
Flavobacterium
फ्लैवोजीवाणु, फ्लैवोबैक्टीरियम
ऐसे विकल्पी जीवाणु जो टपकते निस्यंकदकों, सक्रियित आपंक और प्राय: अवायुजीवी आपंक, पाचक टंकियों में अच्छी तरह पनपते हैं।
Floc
ऊर्ण
वह प्रक्रिया जिसमें जल अथवा वाहित मल के ठोस पदार्थों के संपुज जैविक या रासायनिक क्रियाओं से समुच्चयित हो जाते है।
Flocculation
ऊर्णन
जल अथवा वाहितमल में जैविक अथवा रासायनिक क्रिया से ठोस पदार्थों का एकत्रित हो जाना जिन्हें पानी या वाहितमल से पृथक किया जा सकता है।
Flood
बाढ़, पूर, ओघ
प्राकृतिक अथवा मानवकृत कारणों से खेतों, फार्मों, शहरों, इत्यादि में पानी का भर जाना।
Flood mark
बाढ़ चिह्न
वह चिह्न या रेखा जहां तक ज्वार - भाटा या बाढ़ का पानी पहुंचता है।
Flood peak
बाढ़ की चरम सीमा
बाढ के दौरान होने वाली अधिकतम क्षणिक प्रवाह दर।
Flood plain
बाढ़ मैदान
किसी नदी का सीमावर्ती क्षेत्र जहां बार - बार बाढ़ आती रहती है।
Fluoridation
फ्लुओरोडीकरण
पेयजल में ऐसा रसायन डालना जिससे फ्लुओराइड आयन की सांद्रता में वृद्धि हो।
Flowmeter
प्रवाहमापी
अपशिष्ट जल उपचार में प्रयुक्त एक मापी जो संयंत्र से निकलने वाले अपशिष्ट जल प्रवाह की दर को मापता है।