logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fossil
जीवाश्म चट्‍टानों में पाए जाने वाले अश्मीभूत जीव या पादप अथवा उनका कोई अंश।

Fossil fuel
जीवाश्मी ईंधन विशिष्‍ट भौतिक रासायनिक क्रियाओं द्वारा पुरातत्व जैव अवशिष्‍टों से बना ईंधन।

Fossil fuel plant
जीवाश्मी ईंधन संयंत्र विद्‍युत संयंत्र जिसमें ईंधन के रूप में कोयला, तेल व गैस जलाए जाते हैं।

Fossilization
जीवाश्मन प्राणियों, पादपों तथा जैव पदार्थों का अश्म के रूप में परिवर्तित होने का प्रक्रम।

Foyn's process
फोयन प्रक्रम वाहितमल का वैद्‍युतअपघटन द्‍वारा उपचार।

Freeboard
फ्रीबोर्ड टंकी की छत और टंकी में अधिकतम पानी की सतह के मध्य उर्ध्व दूरी।

Freezing condensation
हिमीकरण संघनन बादलों में होने वाली प्रक्रिया जिसमें सूक्ष्म हिम क्रिस्टल जल वाष्प को समाहित कर लेते हैं। ये क्रिस्टल बड़े और भारी हो जाने पर हिमपात वर्षा के रूप में गिरने लगते हैं।

Freezing out
क्रमिक हिमन निम्‍न तापमान द्‍वारा फ्लू गैसों को विश्‍लेषण के लिए पृथक करने की प्रक्रिया।

Frequency distribution
आवृत्‍ति - वितरण आंकड़ों का वह वर्गीकरण जो कुछ चरों (वेरिएबल) की आवृत्‍ति के आधार पर किया गया हो।

Freezing point
हिमांक वह तापमान जिस पर कोई भी द्रव, ठोस अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। जल 0ºC (32ºF) पर ठोस में परिवर्तित हो जाता है।


logo