कुहरा क्षितिज
कुहरे की परत का ऊपरी भाग जो निम्न - स्तरीय ताप के प्रतिलोमन के कारण परिसीमित हो जाता है।
Fogging
कूहायन
1. तरल रसायन को तेजी से गरम करके पीड़कनाशी के रूप में अनुप्रयोग जिससे बहुत सूक्ष्म बिंदुक बन जाते हैं और धुआं सा बन जाता है। इसे प्राय: मच्छर मारने के लिए काम में लाया जाता है।
2. किसी तरल रसायन को एक उपकरण की सहायता से दबाव की स्थिति के तीव्र गति से छोड़ना जिससे वह सूक्ष्मबिंदुओं के रूप में कुहरे की तरह फैल जाता है।
Foliar
पर्णीय
पत्ती (पर्ण) से संबंधित।
Folic soil
पर्णिल मृदा
ठोस चट्टान के ऊपर पत्तियों से बनी जैव मृदा की पतली परत।
Food chain
आहार श्रृंखला
किसी भी प्राकृतिक समुदाय में पाया जाने वाला जीवधारियों का क्रम, जिसके माध्यम से ऊर्जा का स्थानांतरण होता है। पौधों से आरंभ होने वाले इस क्रम में प्रत्येक जीव अपने से पहले वाले जीव पर भोजन या ऊर्जा के लिए निर्भर होता है।
Food web
आहार जाल
किसी पारितंत्र में परस्पर संयोजित विभिन्न समष्टियों के एक - दूसरे के साथ जोड़ने वाली आहार श्रृंखलाओं के शाखन या संयोजन का संकुल।
Forecast
पूर्वानुमान
वर्तमान मौसम संबंधी सूचनाओं के आधार पर भविष्य के मौसम की सूचना देना।
Foreshock
पूर्व कंप
एक अपेक्षाकृत छोटा भूकंम्प जो बड़े भूकंप के कुछ दिन या सप्ताह पहले आता है और उसकी उत्पति बड़े - भूकंप या उसके उद्गमकेंद्र के निकट होती है।
Forest
वन
किसी वृहद् क्षेत्र में स्थित पादप समुदाय जिसमें मुख्यतया
वृक्ष और काष्ठीय वनस्पतियां होती हैं।
Forest management
वन प्रबंधन
किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए वन संसाधनों का प्रबंधन जैसे पर्यावरणीय सुरक्षा, पुनर्सृजन के अवसर की व्यवस्था, इमारती लकड़ी की अधिकतम पैदावार, जल गुणता का रख - रखाव तथा वन्य - प्राणी संरक्षण।