logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Flue gas
फ्लू गैस दहन के फलस्वरूप चिमनी से निकलने वाली गैसों का मिश्रण।

Fluidised bed combustion
तरलित संस्तर दहन तरलीकृत संस्तर तंत्र में जीवाश्म ईंधनों के दहन से ऊर्जा प्राप्‍त करने की तकनीक।

Fluorocarbon
फ्लुओरोकार्बन वायुविलयों (ऐरोसॉल) में नोदक के रूप में काम में लाई जाने वाली गैस जो समतापमंडल में ओजोन परत को क्षति पहुंचाती है।

Fly ash
फ्लाई ऐश किसी कारखाने आदि की चिमनी से निकलने वाले अदहनशील अवशिष्‍ट कण।

Foam
फेन सूक्ष्म बुलबुला का हल्का झाग जो द्रव के अंदर या उसकी सतह पर जोर से हिलाने पर, किण्वन अथवा बुदबुदाने से बनता है।

Foehn wind
फेन पवन पर्वत श्रेणी को पार करके प्रतिपवन ढालों पर नीचे की ओर बहने वाली गर्म तथा अत्यधिक शुष्क हवा।

Fog
कुहरा, कूहा वायुमंडल की निम्‍नस्तर परतों में उपस्थित अदृश्यता जो जल की छोटी - छोटी बूंदों की घनी संहति का परिणाम है।

Fog bow
कुहरा धनुष जलबिंदु के आकारों की व्यापक विभिन्‍नता के कारण कोहरे में बनने वाली प्राय: सफेद धनुष की आकृति।

Fog chamber
कुहरा कक्ष ऐसा परिसीमित स्थान जिसमें दाब के कम होने अथवा शीतन के कारण वायु अथवा गैस अतिसंतृप्‍त हो जाती है।

Fog drip
कुहरा बिंदुपात वृक्षों, झाड़ियों आदि पर कुहरे के कारण एकत्रित नमी जो बूंदों के रूप में जमीन पर टपकती है।


logo