logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Fresh water
अलवण जल वह जल जिसमें सामान्यतया 1000 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम घुलनशील लवण होते है।

Friability of soil
मृदा चूर्णशीलता मृदा के चूर - चूर होने की क्षमता।

Fringe water
उपांत जल भौम जल स्तर के ऊपर स्थित क्षेत्र का जल।

Frost
तुषार, पाला वायु का तापमान 0ºC या इससे कम हो जाने पर भूपृष्‍ठ पर नमी का बर्फ - कण के रूप में जम जाना।

Frost point
तुषार बिंदु वह तापमान जिस पर वायुमंडलीय आर्द्रता के ऊर्ध्वपतन द्‍वारा पाला जम जाता है।

Frugivore
फलभक्षी फलों पर निर्भर रहने वाले जीव।

Fugitive emission
आशुलोपी उत्सर्जन निर्धारित निर्गम स्थलों के अलावा होने वाला ऐसा उत्सर्जन जो किसी प्रग्रहण तंत्र द्‍वारा पकड़ा जा सके।

Fumarole
वाष्पमुख भू - पर्पटी में ऐसे छिद्र जिसमें से कार्बन डाइऑक्साइड, आदि गैसें और भाप, दाब के कारण बाहर निकलती हैं।

Fume
धूम गैसीय धारा की वाष्प में फंसे छोटे - छोटे कण।

Fume incineration
धूम भस्मन विषैले अथवा प्रदूषणकारी धूएं को जलाकर उसे अहानिकर बनाना।


logo